22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC फाइनल से पहले अगरकर ने कोहली को डराया, कहा – टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट कोहली (virat kohli) की टेंशन बढ़ा दी है. अगरकर का मानना है कि फाइनल में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहेगा.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट कोहली (virat kohli) की टेंशन बढ़ा दी है. अगरकर का मानना है कि फाइनल में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहेगा.

उन्होंने एक चर्चा के दौरान कहा, डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC final )में भारत की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि विरोधी टीम के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा.

अगरकर ने कहा, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में काफी वेरियेशन है. काइल जेमीसन की तारीफ करते हुए अगरकर ने कहा, जेमीसन लंबे खिलाड़ी हैं और विरोधी टीम के सामने लग तरह की चुनौती पेश करते हैं. अगरकर ने ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर की सराहना की. उन्होंने कहा, ये गेंदबाज किसी भी मजबूत टीम को परेशान करने की क्षमता रखते हैं.

Also Read: चहल की पत्नी धनाश्री ने इमरान हाशमी के गाने पर मचाया गदर, बोल्ड हुए युजी, वीडियो वायरल

अगरकर ने कहा, इसके अलावा टीम इंडिया ने हाल के दिनों में कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत विदेशी सरजमीं पर नहीं खेला है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हालात पूरी तरह अलग हैं.

हालांकि अगरकर ने टीम इंडिया के मजबूत पक्ष को भी बताया. उन्होंने कहा, टीम इंडिया का मजबूत पक्ष विभिन्न खिलाड़ियों के साथ जीतने की क्षमता है.

Also Read: एबी डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की वामिका और अपनी बेटी की अनदेखी तसवीरें, अनुष्का का आया प्यारा मैसेज

अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा, टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवाया. 36 रन पर पूरी टीम आउट हो गई. कई अहम खिलाड़ियों को गंवाया. सीरीज के आखिर में शारदुल ठाकुर, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज थे जो ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे. उन हालात में भी टीम इंडिया जीत दर्ज करके इतिहास रच डाला. यही टीम इंडिया का मजबूत पक्ष है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें