WTC फाइनल की रणनीति के लिए राहुल द्रविड़ के साथ एनसीए में बैठक करेंगे सभी कोचिंग स्टाफ
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. जून में इंग्लैंड के द ओवल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत अब भी एक टीम संयोजन की तलाश में है. जल्द ही इसके लिए चीफ कोच राहुल द्रविड़ एनसीए में बाकी कोच के साथ बैठक करने वाले हैं.
भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सितारे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जुटेगी. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की की है. लंदन के द ओवल में सात से 11 जून तक खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी.
कई स्टार खिलाड़ी चोटिल
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विदेशी सरजमीं पर भारत की कुछ यादगार जीत के नायक रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे सितारों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इन खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढ़ना होगा. इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा.
Also Read: WTC 2023 Final: श्रेयस अय्यर की जगह ये धाकड़ बल्लेबाज हो सकता है टीम में शामिल, BCCI अधिकारी ने किया खुलासा
खिलाड़ियों की चोट चिंता का कारण
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि द्रविड़ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली एनसीए टीम से मुलाकात करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय टीम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. एनसीए प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण बीसीसीआई के अनुबंधित चोटिल खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के साथ ‘लक्षित’ खिलाड़ियों (भारत, भारत ए) की प्रगति पर नजर रखने के लिए भी जिम्मेदार हैं. साथ ही उभरते हुए खिलाड़ियों (19 से 23 वर्ष के बीच) के प्रदर्शन पर भी नजर रखते हैं.
द्रविड़ और लक्ष्मण चुनेंगे टीम
इस बात की संभावना है कि द्रविड़ और लक्ष्मण दोनों अपनी-अपनी टीमों के साथ कार्यभार प्रबंधन और फाइनल की तैयारी के संबंध में योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इस दौरान एनसीए में खेल विज्ञान के प्रमुख नितिन पटेल से खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होने को लेकर कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है. अय्यर और दीपक चाहर फिट घोषित होने के बाद बार-बार चोटिल होते रहे हैं. आईपीएल की ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमों ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की है कि तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर बीसीसीआई की ओर से उन्हें कोई लिखित संदेश नहीं मिला है.
सात जून से शुरू होगा मुकाबला
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जिन पांच गेंदबाजों को टीम में जगह मिलना लगभग तय है उनमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर और जयदेव उनादकट का नाम शामिल है. यह सभी गेंदबाज आईपीएल खेल रहे हैं. एक पूर्व कोच, जो भारतीय टीम के सहायक सदस्य रह चुके हैं ने माना कि तेज गेंदबाजों को लेकर टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अगर सात जून को डब्ल्यूटीसी फाइनल की शुरुआत है, तो सभी भारतीय तेज गेंदबाजों को प्रति सप्ताह कम से कम 200 गेंद (लगभग 33 ओवर) गेंदबाजी करने की आवश्यकता होती है. इस तरह आप अपने पैरों को अभ्यस्त करते हैं और ताकत बढ़ाते हैं.