IPL 2023 में खेलेंगे भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी IPL 2023 खेलने के लिए तैयार हैं. BCCI वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर काम कर रहा है. चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अगर खिलाड़ी चोटिल नहीं होते हैं तो सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में निश्चित रूप से खेलेंगे.

By Agency | January 23, 2023 11:15 PM
an image

पिछले दिनों हुए बीसीसीआई की बैठक में भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया है. खबरें आ रही थीं कि इन खिलाड़ियों को चोट से बचने के लिए बीसीसीआई आईपीएल 2023 से बाहर रखे. लेकिन टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को इन खबरों का खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वनडे विश्व कप के लिए योजनाओं में शामिल भारतीय क्रिकेटर चोटिल नहीं होने की स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे.

खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाना है

रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन होगा. बीसीसीआई की नयी नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर नजर रखेंगे. द्रविड़ ने कहा कि कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बन गया है. हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं. हमने कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों (रोहित, विराट, लोकेश राहुल) को इसके अनुसार ब्रेक दिया था.

Also Read: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में होंगे अलग-अलग कप्तान? चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब
द्रविड़ ने कही यह बात

राहुल द्रविड़ ने कहा कि चोट का प्रबंधन और कार्यभार प्रबंधन दो अलग चीजें हैं. हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि निकट भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या है. साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें. द्रविड़ ने कहा कि वनडे इंटरनेशनल विश्व कप की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे क्योंकि इससे उन्हें अपने टी20 कौशल का आकलन करने में मदद मिलेगी.

एनसीए की टीम खिलाड़ियों पर रखेगी नजर

उन्होंने कहा कि आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी और अगर कोई मसला या चोट होती है तो हम उसके साथ जुड़ेंगे. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या कोई अन्य चिंता होती है तो बेशक मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उन्हें (टूर्नामेंट से) हटाने का अधिकार है. द्रविड़ ने कहा कि लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रहेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. यह बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, 2024 टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों को देखते हुए भी.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों ने नहीं खेला टी20 मैच 

विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं और अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी नहीं खेलेंगे. लेकिन द्रविड़ का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला से पूर्व दो हफ्ते के शिविर से पहले यह ब्रेक जरूरी है. उन्होंने कहा कि आपको निश्चित समय में कुछ सफेद गेंद के टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है. संभावित डब्ल्यूटीसी क्वालीफिकेशन के लिए बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच खेलना अहम है.

Exit mobile version