कप्तान के साथ बहस! वेस्टइंडीज के गेंदबाज को मिली ये सजा, देखें बहस का Video
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को कप्तान शाई होप के साथ बहस करने की वजह से निलंबन झेलना पड़ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जोसेफ की इस तनातनी को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सख्त रुख अपनाया है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ओडीआई मैच के दौरान फील्डिंग सेट करने को लेकर कप्तान शाई होप के साथ सार्वजनिक रूप से असहमति जताने पर दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है. वेस्टइंडीज ने 7 नवंबर को बुधवार को खेला गया यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम की थी. इस मैच के दौरान जोसेफ ने क्षेत्ररक्षण को लेकर विरोध जताया था और वह कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे.
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में क्रिकेट मैच के दौरान जोसेफ और होप के बीच चौथे ओवर से पहले लंबी बहस हुई. आलम यह था कि अंपायरों को खेल फिर से शुरू करने के लिए आग्रह करना पड़ा. ओवर के दौरान एक गेंद को ऑफ साइड पर खेले जाने के बाद जोसेफ ने होप पर गुस्सा भी उतारा. ओवर पूरा करने के बाद यह तेज गेंदबाज मैदान से बाहर चला गया लेकिन कुछ देर बाद ही वापस लौट आया. फैन कोड नाम के एक्स यूजर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है.
ईएसपीएन की एक एक्स पोस्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के हेड कोच डेरेन सैमी भी अल्जारी जोसेफ के इस व्यवहार से नाराज थे. उन्होंने कहा कि उनके मैदान पर ये चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. बाद में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बाद में बयान जारी करके कहा कि जोसेफ का व्यवहार उसके तय मानदंडों के अनुरूप नहीं था. बोर्ड के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने कहा कि अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज के तय मानदंडों के अनुरूप नहीं था. इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए.
जोसेफ ने भी अपनी गलती स्वीकार करके कप्तान होप और क्रिकेट वेस्टइंडीज से माफी मांगी तथा सजा को स्वीकार किया. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आज शनिवार से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी.