Loading election data...

अमेरिका को मिल सकती है 2024 टी-20 विश्व कप की मेजबानी, आईसीसी जल्द लेगा फैसला

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी टूर्नामेंट के अगले चक्र के स्थलों पर फैसला निकट है और वैश्विक फोकस का मतलब होगा कि इन्हें हालिया समय की तुलना में व्यापक तौर पर वितरित किया जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 4:41 PM

सिडनी : अमेरिका के 2024 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की संभावनायें लगायी जा रही हैं क्योंकि आईसीसी की 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट ‘लांच पैड’ के तौर पर काम कर सकता है. उम्मीद है कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मिलकर मेजबानी करने की संयुक्त बोली को चुन सकता है.

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी टूर्नामेंट के अगले चक्र के स्थलों पर फैसला निकट है और वैश्विक फोकस का मतलब होगा कि इन्हें हालिया समय की तुलना में व्यापक तौर पर वितरित किया जाए. अगर सब योजना के अनुसार चलता है तो बांग्लादेश में हुए 2014 टी-20 विश्व कप के बाद यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी न तो भारत और न ही इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया करेंगे.

Also Read: T20 World Cup Final: T20 इंटरनेशनल में जानें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी लंबे समय से उभरते हुए देशों को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार देने के बारे में सोच रहा है. 2024 टी-20 विश्व कप में 20 टीमों के होने की उम्मीद है जिसमें 2021 और 2022 चरण (16 टीमों के बीच 45 मैच) की तुलना में 55 मैच कराये जायेंगे. आईसीसी 2024 और 2031 के बीच कई वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसकी शुरूआत 2024 टी20 विश्व कप से होगी.

ऑस्ट्रेलिया के इस दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण कदम के अलावा अमेरिका को 2024 टूर्नामेंट का मेजबान चुनना ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लंबे इंतजार के लिए ‘लांच पैड’ के तौर पर भी काम करेगा ताकि इस खेल को लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक के बाद 2032 ब्रिसबेन तक जारी रखा जा सके.

Next Article

Exit mobile version