19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup में विराट कोहली का समर्थन करने भारत आए अमेरिकी यूट्यूबर ‘स्पीड’, धोती पहन क्रिकेट खेलते आए नजर

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अमेरिका से विराट कोहली का एक जबरा फैन भारत आया है. यह मशहूर यूट्यूबर स्पीड है. इसका पूरा नाम डैरेन वॉटकिंस है. स्पीड ने अहमदाबाद में मैच से एक दिन पहले विराट के नाम की जर्सी और धोती पहनकर क्रिकेट खेली.

विश्व कप 2023 का बुखार हर किसी पर चढ़ चुका है और शनिवार, 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों के फैन अपने अलग-अलग अंदार में मैच के दौरान चियर करते हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में विराट के बल्ले का जादू देखने विदेश से भी उनके फैन भारत आए हैं. उनमें एक नाम अमेरिकी फेमस यूट्यूबर डैरेन वॉटकिंस का है. इनको इंटरनेट पर ‘ishowspeed’, के नाम से जाना जाता है. यह बंदा अमेरिका से भारत केवल विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आया है. ‘स्पीड’ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम का समर्थन करते नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह मुकाबला 209 रनों से जीता था.

कौन हैं ishowspeed

Ishowspeed का पूरा नाम डैरेन वॉटकिंस है, यह अमेरिका के ओहायो शहर के रहने वाले हैं. डैरेन पेशे से एक यूट्यूबर और रैपर हैं. आमतौर पर इन्हें क्रिस्टियानों रोनाल्डो का बड़ा फैन मान जाता है. लेकिन डैरेन कई मौकों पर बता चुके हैं वह भारतीय क्रिकेट विराट कोहली के भी बड़े फैन हैं. यूट्यूब पर इनके दो करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Also Read: भारत-पाकिस्तान मैच में कल दिखेगी महेंद्र सिंह धौनी और कपिलदेव की कप्तानी, रोहित शर्मा सच कर सकते हैं ये सपना

मुंबई की सड़कों पर सेल्फी लेते नजर आए स्पीड

मुंबई आते ही स्पीड विराट कोहली के नाम की जर्सी और धोती पहनकर सड़कों पर निकाल पड़े और फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए. उसके बाद वह मुंबई के आजाद मैदान में फैंस के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. खेल के इस वीडियो में स्पीड बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. बल्लेबाजी के क्रम में वह एक गेंद मिस कर गए. तब स्पीड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लगता है मैं बाबर आजम की तरह बल्लेबाजी कर रहा हूं.

मैं केवल विराट कोहली की वजह से भारत आया हूं : स्पीड

स्पीड ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “मैं विराट कोहली की वजह से भारत आया हूं. मैं कल विश्व कप में भारत को पाकिस्तान को हराते हुए देखने के लिए वहां रहूंगा. मैं क्रिकेट नहीं देखता, लेकिन मैं विराट कोहली को फॉलो करता हूं, मैं उनसे मिलना चाहता हूं.”.

Also Read: World Cup 2023: रोहित शर्मा के ‘मेगा-सिक्सर’ रिकॉर्ड के पीछे नंबर 45 का राज, ‘यूनिवर्स बॉस’ के लिए खास मैसेज

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर दिन शनिवार को महामुकाबला होगा. फैंस को इसका काफी समय से इंतजार है. आम तौर पर भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते. ये चिर प्रतिद्वंद्वी केवल एशिया कप या वैश्विक आयोजनों में ही आमने-सामने होते हैं. दोनों ही टीमें इस समय काफी मजबूत स्थिति में हैं. एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी निगाहें

विराट कोहली अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अब तक केवल दो मुकाबले खेले हैं. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. उस मैच में कोहली ने 85 रन बनाए थे. हालांकि रोहित शून्य पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने धांसू बल्लेबाजी की. उन्होंने 84 गेंद पर 131 रन बना डाले. विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ भी इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है

Also Read: Ind vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलने की तैयारी में हैं किंग कोहली, फाॅर्म से डरे हुए हैं फैंस

भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद शमी

  • रविचंद्रन अश्विन

  • इशान किशन

  • सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तानी टीम

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • शादाब खान

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • अब्दुल्ला शफीक

  • मोहम्मद रिजवान

  • सऊद शकील

  • इफ्तिखार अहमद

  • सलमान अली आगा

  • मोहम्मद नवाज

  • उसामा मीर

  • हारिस रऊफ

  • हसन अली

  • शाहीन अफरीदी

  • मोहम्मद वसीम.

    रिपोर्ट : शुभम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें