कोरोना संकट के बीच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जाएंगे टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड, लेकिन वेतन में होगी कटौती

कोरोना संकट के बीच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे

By Sameer Oraon | May 31, 2020 11:29 AM

कोरोना संकट के बीच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे. सीडब्ल्यूआई ने अपने खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन वहां जाने के बाद सभी खिलाड़ी बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में रहेंगे ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए सभी खिलाड़ी और स्टाफ को आधी सैलेरी मिलेगी.

बता दें कि इस सीरीज का आयोजन अगले महीने होना था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से अब यह सीरीज जुलाई में होगा. पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से शुरू होगा तो दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से. सीरीज का अंतिम मुकाबला 24 जुलाई से होगा. जो क्रमशः साउथेम्पटन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.

Also Read: दिनेश कार्तिक ने बताया किस वजह से निदहास ट्रॉफी के फाइनल जीत हुई थी संभव

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करके सीरीज का आयोजन करने का फैसला किया है. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रख कर हमने उन्हें जैव-सुरक्षित वातावरण में रखने की योजना बनाई है. और इसके लिए हमने विस्तृत समीक्षा भी की है. सभी मैच बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपनी वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है. इसलिए क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला किया है कि खिलाड़ियों को उनकी आधी सैलेरी ही मिलेगी. यह बहुत ही कड़ा निर्णय है. लेकिन कोविड 19 की हालात को देखते हुए सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने इस फैसले का समर्थन किया है.

निश्चित रूप से ये वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को प्रभावित करेगा.

कैरिबियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को वहां रखने का पूरा प्लान सौंपा गया और इसके रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट में रखा जाएगा और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version