26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें PHOTOS

एक गहमा-गहमी वाले मैच में बांग्लादेश ने सोमवार को श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. मैच में श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया. यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 12

एक हाई प्रोफाइल ड्रामे वाले मैच में सोमवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है. नजमुल हुसन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. दोनों श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कराने के शूत्रधार थे. मैथ्यूज पुरुष क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 13

बांग्लादेश ने चरिथ असलंका के शतक पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को तीन विकेट से हराया. इस हार के बार श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. लेकिन उसने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है. बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 14

बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया. टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका भी आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है. पाकिस्तान और आईसीसी विश्व कप 2023 की शीर्ष सात टीम पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 15

श्रीलंका के 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शंटो (90 रन, 101 गेंद, 12 चौके) और शाकिब (82 रन, 65 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 149 गेंद में 169 रन की साझेदारी की मदद से 41.1 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 16

श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका (69 रन पर तीन विकेट), एंजेलो मैथ्यूज (39 रन पर दो विकेट) और महीश तीक्षणा (44 रन पर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए. श्रीलंका की टीम इससे पहले चरिथ असलंका (105 गेंद में 108 रन, पांच छक्के, छह चौके) के करियर के दूसरे शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 279 रन पर सिमट गई.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 17

असलंका ने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए. शरीफुल इस्लाम (52 रन पर दो विकेट) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 18

मैच के दौरान विवाद उस समय शुरू हुआ जब श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (00) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. तंजीद हसन (09) पारी के तीसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की गेंद पर निसांका को आसान कैच दे बैठे. इसी ओवर में लिटन दास भी भाग्यशाली रहे जब फाइन लेग पर कुसाल परेरा ने उनका कैच टपका दिया.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 19

लिटन ने कासुन रजिता पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन मदुशंका ने उन्हें पगबाधा कर दिया. उन्होंने 23 रन बनाए. शाकिब भी सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मैथ्यूज की गेंद पर असलंका ने शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर उनका कैच टपका दिया. शाकिब ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए दुष्मंता चमीरा के ओवर में छक्का और चौका जड़ा.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 20

शाकिब ने तीक्षणा पर भी लगातार दो चौके मारे जबकि नजमुल हसन शंटो ने रजिता पर लगातार दो चौकों के साथ 18वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. शंटो ने मैथ्यूज पर लगातार दो चौकों के साथ 59 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि शाकिब ने चमीरा पर चौके के साथ 47 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 21

शाकिब ने पारी के 30वें ओवर में रजिता को निशाना बनाते हुए उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. मैथ्यूज ने शाकिब को मिड ऑफ पर असलंका के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. मैथ्यूज ने इसके बाद अपनी कलाई की ओर इशारा किया। मानो शाकिब से कह रहे हों उनके जाने का समय आ गया.

Undefined
लड़ाई-झगड़े के बीच बांग्लादेश ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, श्रीलंका हारकर वर्ल्ड कप से बाहर, देखें photos 22

शंटो भी इसके बाद मैथ्यूज की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 211 रन हो गया. मदुशंका ने मुशफिकुर रहीम (10) को बोल्ड किया जबकि तीक्षणा ने महमूदुल्लाह (22) के विकेट बिखेकर बांग्लादेश को छठा झटका दिया. बांग्लादेश को इस समय जीत के लिए 69 गेंद में 25 रन की दरकार थी. तौहीद हृदय (नाबाद 15) ने हालांकि टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें