अमोल मजूमदार होंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच! जल्द होगा नाम का ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है. टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी अमोल मजूमदार को दी जाएगी. अमोल भारत के दिग्गज घरेलू क्रिकेटर रह चुके हैं.

By Saurav kumar | July 3, 2023 8:29 PM
an image

Indian Womens Cricket Team New Coach: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है. टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी अमोल मजूमदार को दी जाएगी. अमोल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स को पहले भी कोचिंग दे चुके हैं. अब वह महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का पद संभालते हुए नजर आएंगे.

कौन है अमोल मजूमदार

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमोल मजूमदार काफी सफल बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने 1994 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद अमोल ने 171 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 11,167 रन बनाए. अमोल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 30 शतक जड़े थे. उनका सर्वोच्च स्कोर 260 रन का रहा. अमोल को फर्स्ट क्लास का महान बल्लेबाज माना जाता है.

अमोल के नाम की जल्द होगी घोषणा

सोमवार को मुंबई में शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों के इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट सलाहकार समिति को प्रभावित करने के बाद अमोल मजूमदार भारतीय महिला क्रिकेट के हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. सीएसी अमोल की प्रेजेंटेशन से सबसे ज्यादा संतुष्ट नजर आई है. उनके नाम की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है.

आपको बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अमोल मजूमदार लागातर कोचिंग के प्रोफेशन में लग गए थे. अमोल मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी नेशनल टीम के कोच बने.वह मुंबई की रणजी टीम के भी कोच रह चुके हैं. अब अमोल भारतीय महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. अमोल के कोचिंग में हरमनप्रीत एंड कंपनी को कितनी कामयाबी मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा. गौरतलब है कि महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए आज ही भारतीय टीम का ऐलान भी किया गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा

Also Read: सावन से पहले महाकाल के दरबार में पहुंचा भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज, फोटोज वायरल

Exit mobile version