13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 के बाद आंद्रे रसेल ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप

आईपीएल 2022 के समापन के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने एक महंगी कार खरीदी है. उन्होंने अपने आप को यह कार गिफ्ट की है. आंद्रे रसल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 12 करोड़ रुपये में खरीदा था. सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद कई खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि अन्य अलग-अलग जगहों पर अपने अगले असाइनमेंट में जुट गये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज के विस्फोटक आंद्रे रसेल (Andre Russell) इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. आईपीएल से स्वदेश लौटते हुए रसेल ने खुद को एक नयी कार गिफ्ट की है. रसेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

आंद्रे रसल ने खरीदी मर्सडीज कार

आंद्रे रसेल ने नयी कार को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. रसेल आईपीएल में केकेआर के लिए खेले. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, लेकिन रसेल का प्रदर्शन ठीक-ठाक था. आईपीएल के बाद आराम कर रहे रसेल ने मर्सिडीज बेंज एएमजी जीटीआर (Mercedes-Benz AMG GT R) स्पोर्ट्स कार खरीदी है. इस कार की कीमत भारत में तीन करोड़ रुपये से अधिक है.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या को जीत के बाद मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो
रसेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

आंद्रे रसेल ने खुद को उपहार के रूप में कार दी है. रसेल ने इंस्टाग्राम पर कार के साथ एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा है कि मैं हमेशा बड़ा सपना देखता हूं. मेहनत और लगन सपनों को साकार करती है. भगवान अच्छा है. रसेल के पोस्ट पर क्रिस गेल, सूर्यकुमार यादव, तबरेज शम्सी, डैरेन सैमी ने रिप्लाय किया और बधाई दी है. कुछ ने कमेंट किया कि तो क्या कुछ को आईपीएल का पैसा मिला? कुछ ने तो रसेल को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सलाह भी दी.

नीलामी में केकेआर ने आंद्रे रसेल को 12 करोड़ में खरीदा

केकेआर ने आईपीएल मेगा नीलामी में आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा. रसेल ने इस आईपीएल में 14 मैच खेले और 12 पारियों में 335 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 32 छक्के और 18 चौके लगाये. रसेल ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. रसेल ने इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट लिये हैं. उन्होंने एक मैच में 5 रन देकर 4 विकेट भी लिये.

Also Read: KKR vs PBKS IPL 2022: आंद्रे रसल का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें