IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल के “परफेक्ट 10” क्लब में शामिल होने पर अनिल कुंबले ने दी यह प्रतिक्रिया

मुंबई में जन्में एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने किया है. 10 विकेटों के साथ पटेल न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 3:27 PM
an image

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने के लिए खिलाड़ियों के एक एलीट क्लब में एजाज पटेल का स्वागत किया है. एजाज पटेल ने मुंबई में खेले जारे भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पूरे 10 विकेट झटके. एजाज ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं. इस ग्रुप में पहले से जिम लेकर और अनिल कुंबले थे.

अनिल कुंबले ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एजाज पटेल के 10 विकेट के कारनामे की सराहना की. मुंबई में जन्मे इस स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को परेशान किया. एजाज पटेल कुंबले और इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर के साथ एक टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीन खिलाड़ियों के रूप में शामिल हुए.

Also Read: IND vs NZ: मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़कर बढ़ाया कोच राहुल द्रविड़ का सिरदर्द, सामने आयी बड़ी वजह

कुंबले ने एक बधाई संदेश लिखा जिसमें उन्होंने एजाज के “विशेष प्रयास” की भी प्रशंसा की. उन्होंने टविटर पर लिखा कि परफेक्ट 10 क्लब में आपका स्वागत है एजाज पटेल, अच्छी गेंदबाजी. टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन इसे हासिल करने का एक विशेष प्रयास. कुंबले ने 1999 में दिल्ली में दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में सभी 10 विकेट लिये थे.

इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डौल ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे अपनी 15 साल की कमेंट्री में न्यूजीलैंड की ओर से कुछ अविश्वसनीय चीजें देखने का सौभाग्य मिला है और आज भी कुछ वैसा ही है. ऐजाज पटेल यह खास उपलब्धि है. भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया कि क्रिकेट के खेल में सबसे कठिन चीजों में से एक. एक पारी में पूरी टीम को आउट करना सच में बहुत खास है. यह अविश्वसनीय जैसा है. शाबाश – ऐजाज पटेल.

Also Read: IND vs NZ: मुंबई में कीवी गेंदबाज एजाज पटेल का धमाका, भारत के 10 बल्लेबाजों को आउट कर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि यह सबसे आश्चर्यजनक चीजों में से एक है जिसे मैंने कभी देखा है. ऐजाज पटेल, क्या शानदार प्रदर्शन है. इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1956 के चौथे एशेज टेस्ट में मैनचेस्टर में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने थे. लेकर उस मैच में 19 विकेट पर फंसे रह गये थे क्योंकि उन्होंने उसी टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में नौ विकेट झटके थे.

Exit mobile version