12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को एक और झटका, कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द हुई यह सीरीज

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद्द कर दिया गया. दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है. भारत को जून से श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी थी.

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद्द कर दिया गया. दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है. भारत को जून से श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी थी.

Also Read: खाली स्टेडियमों में हो सकता है आईपीएल का आयोजन, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने दिये संकेत

यह सीरीज 24 जून से लेकर 11 जुलाई तक चलनी थी. मैचों की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया गया था. एक सूत्र ने बताया, ‘मौजूदा स्थिति में जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना संभव नहीं है.’

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की विज्ञप्ति में भी श्रृंखला के रद्द होने की पुष्ट की गयी है. एसएलसी ने कहा, ‘बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा.’

श्रृंखला के रद्द होने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में इस संक्रमण से अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, श्रीलंका में कोरोनावायरस का प्रसार उतना नहीं है और वहां खिलाड़ी अभ्यास भी कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को बांग्लादेश को भी श्रीलंका के दौरे पर आना है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बीसीबी भी अपनी टीम को श्रीलंका नहीं भेजना चाहती है. श्रीलंका ने दावा किया था कि वह भारत और बांग्लादेश की टीमों को अपने देश में सुरक्षित माहौल उपलब्ध करायेगा और सुरक्षित ढंग से सीरीज का आयोजन किया जायेगा. वहीं, पूर्व में इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका दौरा बीच में ही रद्द कर वापस अपने देश लौट गयी थी. दक्षिण अफ्रीका ने भी श्रीलंका दौरे को स्थगित कर दिया.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें