ICC ने जारी की रैकिंग्स, अश्विन और एंडरसन के बीच नंबर वन टेस्ट बॉलर की जंग हुई टाई
ICC Test Bowling Rankings: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैकिंग्स जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी लिस्ट में टेस्ट नंबर वन बॉलर की जंग काफी दिलचस्प हो गई है. दरअसल, भारत के स्पिनर आर अश्विन और एंडरसन के बीच टेस्ट रैकिंग्स की रेटिंग प्वाइंट टाई हो गई है.
ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैकिंग्स जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रेटिंग्स के अनुसार नंबर वन टेस्ट बॉलर की जंग का दिलचस्प हो गई है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन 4 विकेट लेने में ही कामयाब हो सकें थे. इसके बाद उनके रैकिंग में 6 रेटिंग प्वाइंट का नुकसान हुआ. अब वह इंग्लैंड के दिग्गज स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ 859 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.
Nothing to separate between two quality bowlers 👊
The race for the top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's Test Bowling rankings is heating up 🔥
Details 👇https://t.co/yC3mutQeVs
— ICC (@ICC) March 8, 2023
अश्विन को हुआ 6 रेटिंग प्वाइंट का नुकसान
भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में चार विकेट मिले थे. इन चार विकेट के बाद अश्विन को रेटिंग्स प्वाइंट में नुकसान हुआ. अश्विन पहले 865 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज थे. पर तीसरे टेस्ट के बाद 6 रेटिंग प्वाइंट का नुकसान हुआ और वह 859 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए. खास बात यह है कि अश्विन के अलावा इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के भी 859 रेटिंग प्वाइंट है. ऐसे में नंबर वन टेस्ट बॉलर की जंग अब टाई हो गई है.
आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैकिंग के टॉप टेन में अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह 787 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर और रवींद्र जडेजा 772 रेटिंग प्वाइंट के साथ आठवें स्थान पर काबिज हैं.
Also Read: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन, WTC फाइनल के लिए हर हाल में जीत जरूरी
आलराउंडर रैकिंग में भी जडेजा अश्विन की बल्ले-बल्ले
आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैकिंग्स के टॉप टेन आलराउंडर लिस्ट में भी जडेजा और अश्विन की बल्ले- बल्ले है. इस लिस्ट में भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा 445 रेटिंग्स प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं इस रैकिंग में आर अश्विन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. आईसीसी के इस रैकिंग में भारत से अक्षर पटेल भी टॉप टेन में शामिल हैं. अक्षर टॉप टेन आलराउंडर की लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.