Loading election data...

IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी जंग, शुरू किया ये अभियान

Covid-19 Second Wave in India: बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम की शान विराट कोहली ने लोगों के लिए फंड जुटाने के लिए एक कैपेंन शुरू किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 11:45 AM

Covid-19 Second Wave in India: भारत मे कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर में रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 4 लाख 14 हजार से भी ज्यादा नये मामले सामने आए हैं, वहीं करीब 4 हजार लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. देश के कुछ राज्य जैसे दिल्ली और महाराष्ट्र में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं.ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स तक सभी लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों की मदद के लिए अब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) आगे आए हैं.

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम की शान विराट कोहली ने लोगों के लिए फंड जुटाने के लिए एक कैपेंन शुरू किया है. जिसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी. खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इस वीडियो में विराट पत्नी अनुष्का के साथ लोगों से दूसरों की मदद करने की अपील कर रहे हैं. विराट ने ट्वीट के साथ लिखा कि ‘भारत में हालात काफी कठिन है. दिन रात हमारे लिए लड़ रहे लोगों को सलाम. लेकिन अब उन्हें जरूरत है, हमारे सपोर्ट की और उनके साथ खड़े होने की.

Also Read: CSK का यह खिलाड़ी IPL में हर बार नई गर्लफ्रेंड के साथ आता है- दीपक चाहर ने जब साथी खिलाड़ी का खोला राज

विराट ने आगे कहा कि हम एक फंड रेजर की शुरुआत की है.’ प्लीज आगे बढ़कर भारत और भारतीयों को सपोर्ट करें. बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर ने पूरे भारत को अपनी चपेट में लिया हुआ है और खेल जगत और खिलाड़ी भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, यहां तक कि कुछ टीमों में कोविड पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 को भी स्थगित कर दिया गया. ऐसी स्थिति में कई क्रिकेटर देश की कोरोना के इस लड़ाई में कुछ ना कुछ योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं. भारत के पूर्व ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने भी कल लोगों की मदद के लिए अपनी कमेंट्री फीस को दान करने का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version