विराट-अनुष्का की अपील पर मदद के लिए उमड़े लोग, पांच दिनों में जुटाए इतने करोड़, अब लोगों को कहा शुक्रिया
विराट और अनुष्का ने लोगों की मदद के लिए एक फंड रेजिंग कैंपेन से अब तक 5 करोड़ रुपये जुटा भी लिये हैं.
क्रिकेटर विराट कोहली (Viral kohli) और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले कुछ दिनों में कोरोना के खिलाफ जंग में देश के बाकी लोगों की हौसलाअफजाई भी कर रहे हैं. पांच दिन पहले उन्होंने लोगों की मदद के लिए एक फंड रेजिंग कैंपेन ‘इन दिस टुगेदर’ की शुरुआत की थी. इस कैंपेन के जरिये विराट और अनुष्का क्राउड फंडिंग की मदद से 7 करोड़ रुपये जुटा रहे हैं. दोनों ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपये दान किये हैं. इसे 7 दिनों तक चलाया जायेगा.
विराट और अनुष्का ने लोगों की मदद के लिए एक फंड रेजिंग कैंपेन से अब तक 5 करोड़ रुपये जुटा भी लिये हैं. खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. विराट ने साथ ही इस मुकामक तक पंहुचाने के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सहायता करने के लिए राशि जमा करने के लिए आगे भी मदद करें. सभी का धन्यवाद. बता दें कि इस रिलीफ फंड के 24 घंटे बीत जाने के बाद पोस्ट कर बताया कि इस रिलीफ फंड में 3.6 करोड़ रुपए की अमाउंट आ गई है.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली, वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया. मुंबई में रहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है, जबकि इशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है. इशांत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है : इसके लिए आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई. सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें.