मुंबई की टीम को जल्द ही बाय-बाय कर देंगे अर्जुन तेंदुलकर, गोवा की तरफ से फेकेंगे यॉर्कर

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन मुंबई की टीम को छोड़ने के लिए तैयार हैं और पूरी संभावना है कि वह अगले घरेलू सत्र में गोवा की तरफ से खेल सकते हैं. बाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 12:32 PM
an image

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन मुंबई की टीम को छोड़ने के लिए तैयार हैं और पूरी संभावना है कि वह अगले घरेलू सत्र में गोवा की तरफ से खेल सकते हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. उन्होंने 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुदुचेरी के खिलाफ दे मैच खेले थे. पता चला है कि जूनियर तेंडुलकर ने मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए आवेदन किया है.

अर्जुन को मिलेगा अधिक मैच खेलने का मौका

एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने बयान में कहा कि अर्जुन तेंडुलकर के लिए अपने करियर के इस मुकाम पर मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना महत्वपूर्ण है. हमारा मानना है कि दूसरी जगह से खेलने पर अर्जुन को अधिक प्रतिस्पर्धा मैच खेलने का मौका मिलेगा. वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए फेज की शुरुआत कर रहा है.

खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला

अर्जुन ने तीन सत्र पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से दो मैच खेले थे. उस समय वह मुंबई की सीमित ओवरों की संभावित टीम में भी शामिल थे. अर्जुन के लिए सबसे बड़ी निराशा यह रही कि उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिले बिना इस सत्र में मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया. गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि राज्य के संभावित खिलाड़ियों में अर्जुन तेंडुलकर को शामिल किया जा सकता है.

गोवा को बायें हाथ का गेंदबाज चाहिए

गोवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में है. इसलिए अर्जुन तेंडुलकर गोवा की टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. वह सत्र से पहले सीमित ओवरों के अभ्यास मैच खेलेंगे और रणजी मैच में खेलेगा. चयनकर्ता इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रखने का फैसला करेंगे.

Exit mobile version