England vs Sri Lanka : श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया और फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया और अब वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप के करीब है.
इधर श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन की चर्चा से कहीं अधिक इंग्लैंड में उनके तीन खिलाड़ियों के बायो बबल तोड़ने की चर्चा अधिक है. इधर श्रीलंका पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा इस घटना से काफी नाराज हैं और उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
रणतुंगा ने कहा, अगर वो टीम के कप्तान होते तो बायो बबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया होता. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद श्रीलंका टीम के उप-कप्तान कुसल मेंडिस, सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलाका और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को सड़कों पर घुमते हुए देखा गया था. जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों पर बायो बबल तोड़ने के आरोप में टूर्नामेंट से हटा दिया गया और फौरन श्रीलंका लौटने का आदेश दे दिया गया.
Also Read: जब साक्षी के करीब आने से इनकार कर दिया धौनी का ये खास, वीडियो वायरल
रणतुंगा ने कहा, अगर वो इस समय टीम के कप्तान होते तो खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर कर देता. नाराज रणतुंगा ने कहा, इस समय उनकी टीम के खिलाड़ी क्रिकेट खेलना छोड़कर सब कर रहे हैं. खिलाड़ी केवल पब्लिसिटी चाहते हैं. तीनों खिलाड़ियों पर गुस्सा दिखाते हुए रणतुंगा ने कहा, मुझे तीनों खिलाड़ियों को तीन-चार थप्पड़ मारने पड़ सकते हैं.
गौरतलब है कुछ दिनों से श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बेहद में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच सैलरी विवाद भी काफी बढ़ चुका है और दूसरी ओर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद खराब हो चुका है.