Loading election data...

T20 World Cup: अर्शदीप सिंह का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन जारी, बताया अपना आगे का प्लान

ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने अब तक चार मैचों में नौ विकेट चटकाये हैं. उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने खुद को यहां के पिचों के अनुकूल तैयार किया. उन्होंने इसका श्रेय अपनी निरंतरता को दिया है.

By Agency | November 3, 2022 8:56 PM

युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय ऑस्ट्रेलिया की कठोर और उछाल भरी पिचों पर गेंदबाजी लाइन में निरंतरता रखने को दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 साल के अर्शदीप ने मौजूदा टी20 विश्व कप में चार मैच में नौ विकेट चटकाये हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 32 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

अपनी निरंतरता को दिया श्रेय

अर्शदीप सिंह ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि मेरा ध्यान हमेशा से प्रदर्शन में निरंतरता पर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप काफी ढीली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं होते. मैं नयी गेंद या फिर पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैं जरूरत के हिसाब से विकेट चटकाना चाहता हूं या फिर रन गति पर अंकुश लगाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि पारस म्हांब्रे (भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच) ने मेरे साथ गेंदबाजी रन अप पर काम किया. उन्होंने कहा कि अगर मैं सीधा आऊंगा तो मेरी लाइन में अधिक निरंतरता होगी. ऑस्ट्रेलिया की विकेटों पर आप खराब लाइन के साथ गेंदबाजी नहीं कर सकते.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने चार में से तीन मुकाबलों में जड़ा नाबाद अर्धशतक, बने टॉप स्कोरर
रन अप पर किया काफी काम

उन्होंने कहा कि इसलिए मैं सीधे आने का प्रयास कर रहा हूं और मुझे नतीजे भी दिख रहे हैं लेकिन उम्मीद करता हूं कि इससे भी बेहतर करूंगा. अर्शदीप ने अपनी बाउंसर पर निर्भर रहते हुए डेथ ओवरों में कुछ शानदार गेंदबाजी की है. यह पूछने पर कि वह ऑस्ट्रेलिया के हालात में अपनी लेंथ पर क्या काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम लगभग एक हफ्ता पहले पर्थ पहुंचे और अपनी लेंथ पर काम किया क्योंकि सभी की लेंथ अलग अलग होती है.

पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट चटकाये

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अभ्यास करते हुए हम उछाल को देखते हुए सही लेंथ को पहचानने में सफल रहे. मुझे लगता है कि अच्छी तैयारी के साथ हमने अच्छे नतीजे हासिल किये. इस साल भारत की ओर से पदार्पण करने वाले अर्शदीप टी20 विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट भी शामिल हैं. अर्शदीप ने इसके बाद नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीन मैच में भी दो-दो विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version