Champions Trophy: चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का सफर क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र से हार के बाद समाप्त हो गया, लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ गेंद से धमाल मचाने के बाद अर्शदीप ने बल्ले से भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. उन्होंने 39 गेंद पर 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पंजाब 70 रन से हारकर बाहर हो गया. अर्शदीप ने 8 मैच खेले और 20 विकेट लेकर अब तक टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.
दो बार किया 4 विकेट लेने का कारमाना
अर्शदीप सिंह ने एक बार 5 विकेट और दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8 वनडे मैचों में जो प्रदर्शन किया है, उससे इनके चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने की संभावना मजबूत हो गई है. शनिवार को अर्शदीप ने अपनी शानदार स्विंग और सटीकता से नई गेंद से चर्चा बटोरी. अर्शदीप ने महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट किया और नौ ओवर में दो और विकेट चटकाए.
Delightful bowling 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
Arshdeep Singh bowled an excellent first spell and picked up 2⃣ early wickets 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/OSPU87Agtb
यह भी पढ़ें…
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड सीरीज से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
‘चयनकर्ता खलनायक नहीं बनना चाहते’, रोहित-कोहली को बाहर करने की बात पर बोले पूर्व स्टार
अर्शदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ चटकाए थे 5 विकेट
अर्शदीप विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में 20 विकेट लेने वाले पंजाब के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को पांच विकेट (5/38) लेकर ध्वस्त कर दिया और पंजाब को बड़ी जीत दिलाई. अर्शदीप ने अपने भारतीय टीम के साथी श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट लिए. 5.53 की इकॉनमी के साथ अर्शदीप ने हैदराबाद (4/50) और पुडुचेरी (4/19) के खिलाफ लगातार 4-4 विकेट चटकाए.
भारतीय टीम में अर्शदीप की वापसी तय
शनिवार को 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 रनों से हार के बावजूद अर्शदीप ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की तेज पारी खेली और 45वें ओवर में आउट हो गए. अर्शदीप ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए भी कई बार अपनी उपयोगिता साबित की है. एक बार फिर यह युवा खिलाड़ी धूम मचाने के लिए तैयार है.