T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने टीम को संभाला, रोहित शर्मा ने की तारीफ
अर्शदीप सिंह भारतीय गेंदबाजी का युवा चेहरा बनकर उभरे हैं. दिग्गज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर ढंग से संभाला. अर्शदीप चार मैचों में नौ विकेट झटक चुके हैं. डेथ ओवरों की उनकी गेंदबाजी देखने लायक रही है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम ने युवा अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है, जो चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उनके लिए काफी काम आया. कप्तान के अनुसार, जसप्रीत का विकल्प अर्शदीप या फिर उनके वरिष्ठ सहयोगी मोहम्मद शमी में से कोई एक होता. 23 वर्षीय बाएं हाथ के सीमर अर्शदीप ने यहां टी20 विश्व कप में बांग्लादेश पर पांच रन की जीत में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखा.
बुमराह की खल रही कमी
बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे. अर्शदीप सिंह ने नूरुल हसन द्वारा छक्का और एक चौका मारने के बावजूद शांत स्वभाव दिखाया और भारत के पक्ष में मैच को मोड़ने के लिए सही यॉर्कर लेंथ की गेंद फेंकी. रोहित ने मैच के बाद प्रस्तुति में कहा कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में डेथ ओवरों में गेंदबाजी अर्शदीप से बेहतर कोई नहीं कर सकता था. बुमराह के नहीं होने के कारण, किसी के लिए यह एक कठिन काम था.
Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने चार में से तीन मुकाबलों में जड़ा नाबाद अर्धशतक, बने टॉप स्कोरर
विराट कोहली का रहा शानदार प्रदर्शन
रोहित ने कहा कि एक युवा के लिए यह काम आसान नहीं है, हमने उसे तैयार किया है. वह इसे 8-9 महीने से कर रहा है. मुझे किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करना था जो इसे नियमित रूप से कर रहा था, यह शमी और अर्शदीप में से कोई एक हो सकता था. विराट कोहली (44 रन पर नाबाद 64) और केएल राहुल (32 रन पर 50 रन) के धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 184 रन बनाये.
लिटन दास ने मोड़ा मैच का रूख
लिटन दास (27 गेंदों में 60 रन) ने बांग्लादेश को बारिश से पहले ही खेल में वापसी करा दी थी. लेकिन बारिश के बाद भारत ने वापसी की. बारिश के बाद एक पारी को 16 ओवर का कर दिया गया और लक्ष्य 151 रन निर्धारित किया गया. बांग्लादेश ने अंत में 6 विकेट पर 145 रन ही बना सका. रोहित ने कहा कि मैं एक समय घबराया हुआ था, लेकिन एक टीम के रूप में हमने इस चुनौती को स्वीकार किया और जीत हासिल की.