Video: जलेबी के जैसी गोल घूमी अर्शदीप की गेंद, बल्लेबाज को भनक तक नहीं लगी और गिल्लियां उड़ गईं
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार इनस्विंगर से बाएं हाथ के बल्लेबाज के स्टंप्स उड़ा दिए. इस बेहतरीन प्रदर्शन का वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने सवाल उठाए हैं कि अर्शदीप को टेस्ट टीम में कब जगह मिल रही है?
Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में उनकी तेज और सटीक गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को जमकर मुश्किल में डाला. खासतौर पर उनकी इनस्विंगर ने कमाल दिखाया, जहां उन्होंने एक बल्लेबाज को शानदार तरीके से क्लीन बोल्ड कर दिया. इस खास मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस शानदार प्रदर्शन के बाद सवाल उठा रहे हैं कि अर्शदीप सिंह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं चुना गया. अर्शदीप की जगह यश दयाल और नवदीप सैनी को रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया था.
अर्शदीप इन दिनों काउंटी टीम केंट की ओर से खेल रहे हैं. इसके एक मैच में अर्शदीप ने शानदार इन स्विंग गेंद के जरिए बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा दिया. गेंद इतनी शानदार तरीके से घूमी और सीधे गिल्लियां उखड़ गईं. सिंह की गेंद पर कमेंटेटर भी हैरान नजर आया, उसने कहा, “ओह! उसने बल्लेबाज को तहस-नहस कर दिया. अर्शदीप सिंह की खूबसूरत गेंद. गेंद आगे से थोड़ी उछली और वापस अंदर आई, वाह.” अर्शदीप जिस टीम की तरफ से खेल रहे हैं, उस टीम से पहले नवदीप सैनी और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ भी खेल चुके हैं.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल 2023 में इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में केंट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस सीजन में 5 मैचों में खेलते हुए कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे. अर्शदीप का यह अनुभव उनके क्रिकेट करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार साबित हो सकता है. अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उनकी टीम में जगह नहीं बन पाई. इस बात पर फैंस भी कह रहे हैं, कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अर्शदीप को टेस्ट टीम में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा.
Viral Video: आखिरी गेंद का खेल, जब 11 खिलाड़ी मिलकर बल्लेबाज को रनआउट न कर सके
अर्शदीप का क्रिकेट कैरियर
अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए अब तक 8 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन टी20 क्रिकेट में वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल (98 विकेट) के बाद सिंह ने 95 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो अर्शदीप ने 21 मैचों में 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 66 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 30.37 का रहा है. द. अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2024 में पांच टी20 मुकाबले में सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. अपने इसी धारदार गेंदबाजी के बल पर वे भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल होने के लिए सबसे आगे माने जा रहे हैं.
सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
बुमराह और कमिंस में कौन है बेस्ट, आईसीसी के इस पुरस्कार के लिए दोनों दिग्गजों में होगा मुकाबला