Arun Lal wedding: पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल करेंगे दूसरी शादी, पहली पत्नी की भी करेंगे देखभाल, देखें PICS
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज दिग्गज क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने वाले हैं. उनकी प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ समय पहले अरुण लाल ने अपनी पहली पत्नी रीना से तलाक ले लिया था, लेकिन वे बीमारी के कारण उनके साथ ही रहती हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अब बंगाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने वाले हैं. यह एक निजी समारोह होगा, जो अरुण लाल के गृह शहर कोलकाता में दो मई 2022 को होगा. एक्स्ट्रा टाइम (XtraTime) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर प्री-वेडिंग तस्वीरें शेयर की हैं. अरुण लाल अपने लंबे समय के दोस्त बुल बुल साहा से शादी के बंधन में बंधेंगे, जिनकी उम्र 38 वर्ष है. इस जोड़े ने कथित तौर पर पिछले महीने सगाई की थी.
कुछ समय पूर्व पहली पत्नी से ली थी तलाक
अरुण लाल की शादी के बाद कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में रिसेप्शन पार्टी होगी. न्यूज-18 बंगाली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण लाल ने अपनी पहली पत्नी रीना से कुछ समय पहले आपसी सहमति के बाद तलाक ले ली थी. हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व ओवनर अभी भी पत्नी की बीमारी के कारण उसके साथ रहते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि अरुण और उनकी होने वाली दूसरी पत्नी बुल बुल अपनी शादी के बाद बीमार रीना की देखभाल करेंगे.
Also Read: आईपीएल 2022: कौन हैं चेन्नई को हराने वाले वैभव अरोड़ा, छोड़ना चाहते थे क्रिकेट, अब डेब्यू में मचायी खलबली
बीसीसीआई अध्यक्ष भी शादी समारोह में हो सकते हैं शामिल
बंगाल क्रिकेट टीम, कैब के अधिकारियों और अन्य करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को शादी में आमंत्रित किया गया है. साथ ही, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी इस अवसर पर पहुंचने की उम्मीद है. लाल कई वर्षों से गांगुली को जानते हैं, इसका मुख्य कारण बंगाल क्रिकेट के साथ उनके तीन दशकों से अधिक समय से घनिष्ठ संबंध हैं. अरुण लाल ने 1982 से 1989 के बीच टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले.
Watch out the pre-wedding pics of former India opener and current Bengal Coach Arun Lal and Bulbul Saha#twitter #preweddingshoot #arunlal #bulbul pic.twitter.com/UiTvXrIHNT
— XtraTime (@xtratimeindia) April 25, 2022
13 साल बाद रणजी के फाइनल में पहुंची बंगाल की टीम
अरुण लाल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों खेलों में एक कमेंटेटर के रूप में प्रमुखता से उभरे और 2016 तक माइक के पीछे एक नियमित चेहरा थे. बाद में जबड़े के कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने इससे दूरी बना ली. लाल अब कैंसर मुक्त हैं. लाल के मार्गदर्शन में बंगाल 2020 में भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा, जो 13 साल के लंबे अंतराल के बाद था.
अरुण लाल का क्रिकेट करियर
अरुण लाल ने 21 मार्च 1982 के वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. साथ ही उन्होंने 17 सितंबर 1982 को टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल और 729 रन बनाए. उन्होंने 13 वनडे इंटरनेशन में 122 रन बनाए. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ 93 रन रहा है, वहीं वनडे में उन्होंने 51 का सर्वोच्च स्कोर केवल एक बार किया है. उन्होंने तीन टेस्ट पारियों में गेंदबाजी भी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.