Ashes Series 2021: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में मचाया ‘तूफान’,11 गेंदों में झटके 4 विकेट

Ashes Series 2021: ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए महज चार ओवर मे सात रन देकर छह विकेट लिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 9:06 AM

Ashes Series 2021: मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को पारी और 14 रनों से हरा दिया है. तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 68 रनों पर सिमट गई. मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने तीन दिन में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए और मैहमान टीम को ऐसा करने पर मजबूर किया ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड.

मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में धामाकेदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए महज चार ओवर मे सात रन देकर छह विकेट लिए. स्कॉट बोलांड अगर टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम रन देकर 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तो सबसे कम ओवर डालकर ये कमाल करने का रिकॉर्ड भी अब उन्हीं के नाम जुड़ गया है. मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड के 6 विकेट लेने के लिए बोलांड ने सिर्फ 4 ओवर फेंके.


Also Read: BBL : पहले ओवर में मनाया विकेट का जश्न, फिर 4 ओवर में लुटा डाले 70 रन, बना लीग का सबसे महंगा गेंदबाज

बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर इंग्लैंड को 4 बड़े झटके दिए. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क वुड और ऑली रॉबिनसन को पवेलियन भेजा. बोलैंड को इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच का अवॉर्ड भी मिला. बता दें कि बोलैंड को मेलबर्न टेस्ट मैच में जोस हेजलवुड की जगह शामिल किया गया था. हेजलवुड चोटिल हैं. बोलैंड ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंज की हालत काफी खराब दिखी. पिछले दो टेस्ट से चले आ रहे हार के सिलसिले को इंग्लैंड तीसरे मैच में भी नहीं तोड़ पायी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. रूट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार एशेज सीरीज अपने नाम किया है.

Next Article

Exit mobile version