Ashes: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने, कंगारुओं ने तीसरे ही दिन जीता मैच, सीरीज पर भी जमाया कब्जा
Ashes 2021: एशेज सीरीज में इंग्लैंड को शर्मनाक हार मिली है.ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
Ashes 2021: मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को शर्मनाक हार मिली है. एशेज सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को पारी और 14 रनों से हरा दिया है. मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने तीन दिन में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए. उसकी दूसरी पारी महज 68 रनों पर सिमट गई.
AUSTRALIA RETAIN THE URN#Ashes pic.twitter.com/YLrn7co2JU
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2021
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में धामाकेदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए महज चार ओवर मे सात रन देकर छह विकेट लिए. इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन का अंदाजा केवल इस बीत से लगाया जा सकता है कि उनके दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. कप्तान जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. रूट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए.
This is how you take 6-7 in four overs.
And on debut, no less! #Ashes
Boland highlights: https://t.co/8Q8oME3sAw pic.twitter.com/LTK6MM55qB
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2021
Also Read: BBL : पहले ओवर में मनाया विकेट का जश्न, फिर 4 ओवर में लुटा डाले 70 रन, बना लीग का सबसे महंगा गेंदबाज
एशेज सीरीज की डिफेंडिंग चैंपियन से अब फिर से चैंपियन बन चुकी ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ब्रिसबेन में खेला पहला टेस्ट और एडिलेड में खेला पिंक बॉल टेस्ट भी अपने नाम किया था. बता दें कि इससे पहले सोमवार को इंग्लैंड के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की बढ़त ले ली. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिये. मिचेल स्टार्क ने जाक क्रॉले को विकेट के पीछे पांच के स्कोर पर लपकवाया. डेविड मलान खाता खोले बिना ही पांचवें ओवर में आउट हो गये.
पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एक रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) को पवेलियन भेजा. सोमवार को बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर थें और पारी की हार टालने के लिए इंग्लैंड को अभी 51 रन और बनाने थे, पर इंग्लैंड की टीम ऐसा ना कर पायी. बता दें कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गये, जिससे खेल विलंब से शुरू हुआ.