The Ashes 2021-22 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से गामा में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन पहले मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. सीए ने सोमवार को पुष्टि की कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट पर्थ में नहीं खेला जाएगा.
सीए ने कहा कि जैव-सुरक्षा आवश्यकता को पूरा करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया और एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट पर्थ में नहीं खेला जाएगा. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) राज्य में नियमों के मुताबिक वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों के लिए पृथकवास जरूरी है.
Also Read: Ashes, 2021-22: रविंद्र जडेजा की मदद से एशेज जीतेगा इंग्लैंड ? जैक लीच वीडियो देख कर रहे तैयारी
इस मैच के लिए वैकल्पिक स्थल का चयन अभी नहीं हुआ है लेकिन इसके लिए तस्मानिया का होबार्ट सबसे आगे चल रहे हैं. क्वींसलैंड, विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ने भी मैच की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है.
Also Read: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्र्लियाई टीम में उथल-पुथल, पैट कमिंस को मिली नयी जिम्मेदारी
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा, पर्थ स्टेडियम में पुरुष एशेज के पांचवें टेस्ट का आयोजन करने में असमर्थ रहने पर हम बहुत निराश हैं.
हमने मौजूदा सीमा और स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत काम करने के लिए डब्ल्यूए सरकार और डब्ल्यूए क्रिकेट के साथ साझेदारी में वह सब कुछ किया जो कर सकते थे. लेकिन दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हो सका.
एशेज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – 8 दिसंबर से 12 दिसंबर – गाबा
दूसरा टेस्ट – 16 दिसंबर से 20 दिसंबर- एडिलेड ओवल
तीसरा टेस्ट – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर – मेलबोर्न
चौथा टेस्ट – 5 जनवरी 2022 से 9 जनवरी 2022, सिडनी
पांचवां टेस्ट – 14 जनवरी 2022 से 18 जनवरी 2022.