Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने जवाब से इंग्लिश रिपोर्टर की बोलती की बंद, वीडियो वायरल
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने जवाब से इंग्लिश पत्रकार की बोलती बंद कर दी. कमिंस के इस जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड ने आखिरकार एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज कर खुद को सीरीज में बनाए रखा. हालांकि इस जीत के बाद भी इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिय से 2-1 से पीछे है. हालांकि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश पत्रकार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर हावी होने की कोशिश की पर कमिंस ने अपने जवाब से इंग्लिश पत्रकार की बोलती बंद कर दी.
पैट कमिंस ने इंग्लिश पत्रकार की बोलती की बंद
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से इंग्लिश पत्रकार ने सवाल किया कि एशेज सीरीज अब मैनचेस्टर टेस्ट की ओर बढ़ रही है, क्या आपको लगता है कि अब मोमेंटम इंग्लैंड के पक्ष में चला गया है?’ पत्रकार के इस सवाल पर कमिंस ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. इसके बाद पत्रकार ने कमिंस से आगे पूछा ऐसा क्यों नहीं है. इसके बाद कमिंस ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि 2-1. कमिंस इसके बाद हंसने लगे. कमिंस के जवाब के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे सभी पत्रकार हंसने लगे और सवाल करने वाले इंग्लिश पत्रकार की बोलती बंद हो गई.
Cummins with the mic drop moment 😬 #Ashes | #AUSvENG pic.twitter.com/Abyui4KljJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 10, 2023
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से है आगे
आपको बता दें कि एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा अभी सीरीज पर भारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला अगला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण हो गया है. अगर चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो वह एशेज पर अपना कब्जा जमा लेगी. वहीं अगर इंग्लिश टीम चौथा मैच जीतती है तो वह सीरीज को 2-2 के बराबर पर ले आएगी. ऐसी स्थिति में सीरीज का नतीजा पांचवे और आखिरी टेस्ट में निकल सकेगा.
Also Read: IND vs WI: ईशान किशन या केएस भरत किसे मिलेगा मौका, पहले टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11