25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, तोड़ डाला एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

England vs Australia: इंग्लैंड ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट जीत लिया. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. स्टोक्स सबसे अधिक बार सफलतापूर्वक 250 प्लस का लक्ष्य चेज करने वाले कप्तान बन गए हैं.

Ben Stokes Break MS Dhoni Record: इंग्लैंड ने आखिरकार एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज कर खुद को सीरीज में बनाए रखा. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त ले रखी थी, लेकिन अब बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने वापसी करते हुए इसे 2-1 पर ला दिया है. इस जीत के साथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

बेन स्टोक्स ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गये इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे उसने चौथे दिन 50 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया. इस जीत के साथ ही बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. बेन स्टोक्स सबसे अधिक बार 250 या उससे ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम 5 बार ये कारनामा कर चुकी है. स्टोक्स से पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 4 बार 250 का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था.

250 प्लस का टारगेट हासिल करने वाले कप्तान

टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 250 से अधिक के स्कोर का पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है. बेन स्टोक्स जहां अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वहीं धोनी दूसरे जबकि तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा है, जिनकी कप्तानी में उनकी टीमों ने 3-3 बार यह कारनामा करने में कामयाबी हासिल की है.

  1. बेन स्टोक्स (5)

  2. एमएस धोनी (4)                             

  3. ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग (3) 

हेडिंग्ले के मैदान पर छठी बार हुआ यह कारनामा

इंग्लैंड के हेडिंग्ले के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में किसी टीम ने छठी बार 250 से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है. अब क्रिकेट इतिहास में हेडिंग्ले दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जहां 250 से अधिक के लक्ष्य को इतनी बार हासिल किया गया है. इस मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है, जहां अब तक 7 बार यह कारनामा हो चुका है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में चार जबकि किंग्समीड, क्वींस पार्क ओवल, लॉर्ड्स, एजबेस्टन में 3-3 मर्तबा 250 प्लस लक्ष्य चेज किया गया.

Also Read: Ashes Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रूक ने बनाया बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें