England vs Australia 4th Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की है. इस टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन (21 जुलाई) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 113 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. कंगारू टीम अब भी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है. स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशेन 44 और मिशेल मार्श 1 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इंग्लैंड ने हासिल की 275 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 592 रन बनाए और 275 रनों की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 384 रन से की. उस समय उसके पास महज 67 रन की थी. तीसरे दिन पारी के अंत तक इंग्लिश बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखा. 10वें विकेट के लिए बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन 66 रन की साझेदारी हुई. हालांकि, जॉनी बेयरस्टो नाबाद 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे और शतक से चूक गए.
Some big hitting from Jonny Bairstow and lethal bowling from Mark Wood, and England are drawing away in this Test.
A few eyes will be on the weather forecast for the next two days! #ashes pic.twitter.com/tDdTskMZr1
— Cricket Australia (@CricketAus) July 21, 2023
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
पहली पारी में 275 रन से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही. 54 रन के स्कोर तक टीम ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. उस्मान ख्वाजा 18 रन और डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 108 के स्कोर पर ट्रेविस हेड मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह तीसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया चार विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सका है.
मार्क वुड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया विकेटों का शतक
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं. वुड ने अपनी तेज गति से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा (18), स्टीव स्मिथ (17) और ट्रैविस हेड (01) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया. वहीं क्रिस वोक्स भी एक विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने डेविड वार्नर (28) को पवेलियन की राह दिखायी.
This guy 🙌
A brilliant achievement by an even better man ❤ @MAWood33 | #EnglandCricket pic.twitter.com/FtV3LDsB03
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2023
अनलकी रहे जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में तेज तर्रार क्रिकेट खेलना शुरू किया और जमकर बाउंड्रीज लगाईं. वहीं, दूसरे छोर पर एंडरसन डिफेंस करते रहे. हालांकि, यह डिफेंस ज्यादा देर तक नहीं टिका और कैमरन ग्रीन ने एंडरसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. वह पांच रन बना सके. बेयरस्टो अनलकी रहे और वह 81 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो एशेज में 99 रन पर पारी के अंत तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 1995 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने के बाद 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीं, बेयरस्टो टेस्ट में दो बार 99 के स्कोर वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले एमजेके स्मिथ, ज्यॉफ्री बॉयकॉट और माइकल एथरटन ऐसा कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी. मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज 50 से अधिक का स्कोर नहीं बना सका. डेविड वॉर्नर 32 रन, उस्मान ख्वाजा 3 रन, स्टीव स्मिथ 41 रन, ट्रेविस हेड 48 रन, कैमरन ग्रीन 16 रन और एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए. लाबुशेन ने 115 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली. वहीं, मार्श ने 60 गेंदों में सात चौके और एक चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए थे. कप्तान पैट कमिंस एक रन और हेजलवुड चार रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिए. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले. जबकि जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला.
Also Read: IND vs WI: विराट कोहली ने 500वें मैच में जड़ा शतक, सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा