19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: आउट या नॉट आउट? स्टीव स्मिथ के रन आउट पर मचा बवाल, नितिन मेनन के विवादित फैसले पर आया MCC का स्पष्टीकरण

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन उस समय बवाल मचा जब थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ के रन आउट को नॉट आउट करार दिया. अब एमसीसी ने इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है.

England Vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन रोमांच के साथ-साथ विवादों से भरा रहा. मैच में उस समय बवाल मचा जब थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के ‘रन आउट’ को नॉट आउट करार दिया. भारतीय अंपायर के इस फैसले से इंग्लैंड की पूरी टीम के साथ उनके फैंस बेहद निराश दिखे. वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं होने लगी और लोग तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं देने लगे. जिसके बाद एमसीसी को स्पष्टीकरण देना पड़ा.

स्टीव स्मिथ के रन आउट पर बवाल

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78वें ओवर में यह घटना हुई. क्रिस वोक्स के ओवर में स्टीव स्मिथ ने लेग साइड की ओर शॉट खेलकर दो रन लेने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने अंत में डाइव भी लगाई. लेकिन विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो ने सब्स्टिट्यूट फील्डर जार्ज एल्हम के सटीक थ्रो पर स्टंप्स उड़ा दिए. स्मिथ को भी आभास हो चुका था कि वह आउट हो चुके हैं. स्टीव स्मिथ पवेलियन की तरफ लगभग लौट चुके थे और इंग्लैंड जश्न मना रहा था. मगर थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने लंबे समय तक टीवी रिप्ले देखने के बाद स्टीव स्मिथ को नॉट आउट करार दिया. नितिन मेनन ने अलग-अलग एंगल से रिप्ले देखा और स्टीव को नॉट आउट बताया. भारतीय अंपायर के इसे फैसले से हर कोई हैरान रह गया.

एमसीसी ने बताया क्या है नियम

मामले को बढ़ते देख एमसीसी ने भी इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि नियम 29.1 के अनुसार ‘विकेट गिरा हुआ तब माना जाता है जब कम से कम एक बेल स्टंप्स के ऊपर से पूरी तरह अलग हो जाए या एक या उससे अधिक स्टंप जमीन से हटाया जाए.’

स्टीव स्मिथ के रन आउट वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब जॉनी बेयरस्टो ने विकेट पर अपने ग्लव्स लगाए थे तो स्मिथ क्रीज से बाहर थे, मगर तब तक ना तो बेल्स विकेट के ऊपर से अलग हुई थी और ना ही विकेट जमीन से बाहर निकले थे. वहीं अगले फ्रेम में जब बेल्स हटी तो तब तक स्मिथ क्रीज के अंदर पहुंच गए थे. ऐसे में नितिन मेनन ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया.

नितिन मेनन की हो रही है जमकर तारीफ

भारतीय अंपायर के इस करीबी कॉल की तारीफ सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी कर रहे हैं. आर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सही निर्णय लेने के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी.’ वहीं आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा ‘शाबाश, नितिन मेनन. अच्छा निर्णय. एक कठिन निर्णय.’

स्मिथ ने उठाया जीवनदान का फायदा, तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

वहीं स्टीव स्मिथ ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 71 रनों की शानदार पारी खेल टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए. इस पारी के दम पर उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी धवस्त किया. स्मिथ अब ओवल के इस मैदान पर बतौर विजिटिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं विजिटिंग बल्लेबाज द्वारा 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले भी वह पहले खिलाड़ी हैं.

ओवल में विजिटिंग बल्लेबाज़ों द्वारा सबसे ज्यादा रन

  • स्टीव स्मिथ- 617 रन (ऑस्ट्रेलिया)

  • सर डॉन ब्रैडमैन- 553 रन (ऑस्ट्रेलिया)

  • एलन बॉर्डर- 478 रन (ऑस्ट्रेलिया)

  • ब्रूस मिशेल- 448 रन (साउथ अफ्रीका)

  • राहुल द्रविड़- 443 रन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पास 12 रनों की बढ़त

वहीं इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 283 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली. हालांकि, दूसरे सत्र के दौरान इंग्लैंड की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके सामने कंगारू टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. मुश्किल में घिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्मिथ ने संभाला और अपने टेस्ट करियर का 38वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली. वहीं स्टुअर्ड ब्रॉड ने एशेज में 150 विकेट लेने वाले तीसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने. उन्होंने ख्वाजा को अपना 150वां शिकार बनाया.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में 2-1 से आगे है. अगर यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो एशेज 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी और अगर इंग्लैंड जीत जाती है, तो यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ जाएगी. पर फिर भी एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी.

Also Read: IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब-कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें