Ashes 2023: एंडरसन की हुई छुट्टी, मोईन की वापसी, तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रविवार से शुरू होने जा रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट में मोईन अली की वापसी हुई है.

By Saurav kumar | July 5, 2023 7:09 PM

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रविवार से शुरू होने जा रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की वापसी हुई है. वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस मैच में एक्शन में नजर नहीं आएंगे.

एंडरसन हुए प्लेइंग 11 से बाहर

तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम दिया है. एंडरसन के अलावा जोश टंग और ओली पोप को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है. इनकी जगह इंग्लैंड टीम ने मार्क वुड, क्रिस वोक्स और मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. यह तीनों स्टार खिलाड़ी एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. मोईन अली एशेज के पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि उनके ऊंगली में चोट थी जिसके कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. अब वह ठीक होने के बाद फिर से प्लेइंग 11 में लौट चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में होगा एक बदलाव

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी एक बदलाव होना है. दरअसल, टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन चोट के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी एशेज में 2-0 से आगे चल रही है. अगर कंगारू टीम तीसरे टेस्ट पर भी कब्जा जमा लेती है तो वह एशेज पर अपना कब्जा जमा लेगी.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड.

Also Read: WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से धमाका करेंगे सूर्यकुमार, नेट्स में लगाए कमाल के शॉट्स, VIDEO VIRAL

Next Article

Exit mobile version