Ashes 2023: पहले टेस्ट में हार के बाद भी कॉन्फिडेंट नजर आएं बेन स्टोक्स, कहा- हम ऐसा खेलना जारी रखेंगे
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एजबेस्टन में खेले गये पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया. वहीं इस हार के बाद भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कॉन्फिडेंट नजर आएं.
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एजबेस्टन में खेले गये पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया एक समय 227-8 पर संघर्ष कर रहा था, तब 281 के जीत के लक्ष्य से टीम 54 रन दूर थी. तब कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी दिन शानदार पारी खेली और नाथन लायन के साथ मैच वीनिंग साझेदारी निभाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कॉन्फिडेंट नजर आएं. उन्होंने हार के बाद कहा कि हम ऐसा खेलना जारी रखेंगे.
हम ऐसा खेलना जारी रखेंगे
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि ‘मुझे किसी तरह का कोई दुख नहीं है. मैने इसे एक मौके के तौर पर देखा. कोई भी बल्लेबाज दिन के अंत में 20 मिनट बचे हों तो बल्लेबाजी नहीं करना चाहता. हम इसी तरह से खेलना जारी रखेंगे. हमारी रणनीति स्पष्ट है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि हम इस टेस्ट मैच को दिन तक खेलने में कामयाब रहे. इस मुकाबले में हर तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिले. हारने का दुख जरूर होता है पर मैं इस मुकाबले को कभी नहीं भूलंगा. हम इस तरह से खेलना जारी रखेंगे.’
रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी
इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 273 रनों पर आलआउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को 281 रनों रनों का लक्ष्य मिला. कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन की शानदार पारी खेली.