23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: एशेज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ी सीरीज में से एक माने जाने वाला एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने वाली है. इस सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है.

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ी सीरीज में से एक माने जाने वाला एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने वाली है. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. वहीं टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का एलान कर दिया गया है. एशेज में इंग्लैंड टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स के हाथों में होगी. वहीं जेम्स एंडरसन भी अपने गेंदों से बल्लेबाजों पर कहर ढाहते हुए नजर आएंगे.

एशेज के शुरुआती 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक लीच, बेन डकेट, ज़क क्रॉली, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड , जोश जीभ.


1 टेस्ट खेलने वाले प्लेयर पर इंग्लैंड ने जताया भरोसा

इंग्लैंड ने पहले दो एशेज टेस्ट के लिए आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट वाली 16 खिलाड़ियों वाली टीम को ही रखा है. जोश टंग जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया और प्रभावशाली दिखे. इसके अलवा इंग्लैंड के दिग्गज अनुभवी स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी एशेज के दौरान अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.

बात स्टोक्स की करें तो वह आईपीएल के दौरान चोटिल नजर आए थे. हालांकि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुल्लम को पूरा भरोसा है कि स्टोक्स एशेज के पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और गेंद और बल्ले दोनों के साथ धमाल मचाएंगे. इंग्लैंड की टीम में सबकी नजरें स्टुअर्ट ब्रॉड पर भी रहेगी. ब्रॉड चोट के बाद एशेज में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.

एशेज 2023 का पूरा शेड्यूल 

जून 16 – जून 20: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम

जून 28 – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन

जुलाई 6 – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स

जुलाई 19 – जुलाई 23: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

27 जुलाई – 31 जुलाई: पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन

Also Read: Watch: French Open में छाया गौतम गंभीर का साइलेंट सेलिब्रेशन, फैंस को आई LSG बनाम RCB मुकाबले की याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें