एशेज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस जीत के हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे. उन्होंने 8 विकेट गिरने के बाद भी टीम का एक छोर संभाले रखा और नाथन लायन के साथ मैच विनिंग साझेदारी निभाई. वहीं इस जीत के बाद पैट कमिंस ने फैंस के चहेते और भारत के के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुटकी ली.
MS Dhoni पर पैट कमिंस ने ली चुटकी
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पैट कमिंस ने आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर चुटकी ली है. कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं कि मैं सीएसके में नहीं हूं. अगर मैं होता तो मेरी पारी की क्रेडिट धोनी को दे दी जाती’. हालांकि कमिंस ने यह बयान हंसते हुए और मजाक में दिया था.
बता दें कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. हालांकि वह इस सीजन कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे. ऐस में कमिंस के इस बयान को बेन स्टोक्स पर निशाने के तौर पर लिया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला टेस्ट
इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 273 रनों पर आलआउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को 281 रनों रनों का लक्ष्य मिला. कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन की शानदार पारी खेली.