Ashes 2023: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 1 हजार बनाने वाले बने बल्लेबाज
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने जोरादार वापसी की है. तीसरे टेस्ट पर इंग्लिश टीम ने 3 विकेट से अपना कब्जा जमा लिया है. इस मैच में स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इतिहास रच दिया है.
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने जोरादार वापसी की है. तीसरे टेस्ट पर इंग्लिश टीम ने 3 विकेट से अपना कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ ही अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शानदार 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
हैरी ब्रूक ने टेस्ट में सबसे तेजी से बनाए 1 हजार रन
इंग्लैंड के स्टार युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट फॉर्मेट में महज 1058 गेंदों का सामना करते हुए 1 हजार रन पूरे कर लिए. वह सबसे कम गेंदों पर हजार रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉनिन डी ग्राम होम का है. उन्होंने 1140 गेंदों पर टेस्ट में हजार रन का आंकड़ा पार किया था . लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी का नंबर है उन्होंने 1167 गेंदों पर हजार रन बनाया था.
शानदार रहा है हैरी ब्रूक का करियर
इंग्लैंड के युवा प्रतिभावान बल्लेबाज हैरी ब्रूक का अबतक का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अबतक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने नाम 1028 रन बनाए हैं. ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका औसत भी 64.25 का है. ब्रूक मौजूदा समय में युवा खिलाड़ियों में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. एशेज से पहले ब्रूक आईपीएल 2023 में भी खेलते नजर आए थे. उन्होंने आईपीएल में भी शतक ठोका था.
Also Read: Asia cup 2023 के हाइब्रिड मॉडल पर पलटा पाकिस्तान, PCB चीफ और खेल मंत्री ने घर में खेलने का अलापा राग