England vs Australia, Ashes 2nd Test: लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन (28 जून) मैदान पर जमकर हंगामा देखने को मिला. मैच के शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक एक प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आया और पिच को खराब करने की कोशिश की. उसके हाथ में नारंगी कलर या मिट्टी जैसा कुछ था, जिससे वो पिच को खराब करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा था. लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने उसे पकड़ लिया और उसे उठाकर मैदान से बाहर ले गए. फिर सुरक्षागार्ड ने प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर किया.
क्रिकेट के मैदान पर ऐसे प्रदर्शनकारी घुसते ही रहते हैं. लेकिन खिलाड़ी इनसे दूरी बना लेते हैं और सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़कर मैदान से बाहर ले जाते हैं. मगर इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने उस प्रदर्शकारी को उठाकर मैदान से बाहर किया. हालांकि, इस दौरान उस प्रदर्शनकारी के पास जो नारंगी कलर या मिट्टी था, वो मैदान पर गिर गया था. इसे तुरंत साफ किया गया. इस पूरी घटना के दौरान जॉनी बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हो गए थे. बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गए और ड्रेसिंग रूम से तुरंत टी-शर्ट चेंज करके लौटे.
Jonny Bairstow man handling the protestors. What an Ashes so far! pic.twitter.com/kR9TJPEMEP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2023
Pitch invaders halted play at the start of the second over – Jonny Bairstow needed a change of shirt after getting involved #Ashes pic.twitter.com/qHtr1MKwtb
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 28, 2023
बता दें कि इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया, जिसमें डेविड वॉर्नर ने चौका जमाया था. दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए और स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे. मगर दूसरे ओवर की पहली बॉल होती, उससे पहले ही दोनों प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए.
बता दें कि मैदान में घुसने वाले प्रदर्शनकारी ने ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के तहत विरोध जताने के लिए ऐसा किया है. लंदन में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं. जस्ट स्टॉप ऑयल यूके में एक पर्यावरण कार्यकर्ता समूह है. इसका लक्ष्य ब्रिटिश सरकार को नए तेल लाइसेंस जारी करने से रोकना है. समूह की स्थापना फरवरी 2022 में हुई थी और इसने अप्रैल 2022 में अंग्रेजी तेल टर्मिनलों पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. समूह की उनके विरोध प्रदर्शन करने के तरीकों के लिए आलोचना होती है.
दरअसल, ब्रिटेन सरकार ने 2025 तक देश में 100 से ज्यादा नई तेल और गैस परियोजनाओं के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना बनाई है. जस्ट स्टॉप ऑयल का मानना है कि ब्रिटेन सरकार की यह योजनाएं पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं जिनका खामियाजा मानव जातियों को पीढ़ियों तक भुगतना पड़ेगा.