12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की जंग, जानें पूरी डिटेल्स

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी. सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. एक बार फिर दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है. यहां जानिए आप इस सीरीज को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

Ashes 2023 ENG vs AUS Live Streaming: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. इस प्रतिष्ठित सीरीज की शुरुआत 16 जून, शुक्रवार से हो रही है. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों हराकर आ रही है. ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. तो आइए जानते हैं आप इस सीरीज को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

बता दें कि पिछली पांच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. इससे पहले दोनों के बीच एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, कंगारू टीम ने 4-0 से बाजी मारी थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले पांच सीरीज में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड सिर्फ एक ही सीरीज अपने नाम कर सकी है. वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज ट्रॉफी जीती थी. इस बार की सीरीज इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाएगी. ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच रोमांचक सीरीज देखने को मिलेगी.

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?

एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून, शुक्रवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान से होगी. वहीं, सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 27 जुलाई, मंगलवार से 31 जुलाई, सोमवार के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरु होंगे.

टीवी पर कैसे देख पाएंगे लाइव?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

वहीं एशेज 2023 की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर की जाएगी, जहां आप इसे मोबाइल के जरिए लाइव देख पाएंगे. इसके लिए आपको एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

एशेज 2023 का पूरा शेड्यूल

जून 16 – जून 20: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम

जून 28 – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन

जुलाई 6 – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स

जुलाई 19 – जुलाई 23: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

27 जुलाई – 31 जुलाई: पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन

एशेज के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

इंग्लैंड (शुरुआती दो टेस्ट के लिए): बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, मोईन अली, बेन डुकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

 ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क.

Also Read: Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ये स्टार खिलाड़ी कर रहा वापसी की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें