19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मिचेल स्टार्क के बेहतरीन कैच के बावजूद आउट नहीं हुए बेन डकेट, जानें वजह

England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क के कैच को लेकर बवाल मच गया है. चौथे दिन स्टार्क के बेहतरीन कैच लपकने के बावजूद बेन डकेट को नॉटआउट करार दिया गया. जिसपर अब विवाद शुरू हो गया है.

Mitchell Starc Controversial Catch, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मिचेल स्टार्क के कैच को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल, चौथे दिन कैमरून ग्रीन की शार्ट गेंद पर इंग्लैंड के बेन डकेट ने तेज तर्रार शॉट खेला, लेकिन फाइन लेग पर खड़े स्टार्क ने बाएं ओर डाइव लगाकर इस कैच को लपक लिया. इसे थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. अब इस कैच के फैसले को लेकर डिबेट शुरू हो गई है.

मिचेल स्टार्क के कैच पर मच गया बवाल

दरअसल, यह विवादास्पद घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटी. जब बेन डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा लिया था, लेकिन ऐसा लगा कि वह ठीक 50 रन पर आउट हो जाएंगे. उन्होंने कैमरून ग्रीन की एक शार्ट गेंद पर अपरकट शॉट लगाया, जिसे फाइन लेग बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क ने भागते हुए कैच को पकड़ा. इस कैच के बाद ऑस्ट्रेलिया का खेमा जश्न मनाने लगा, वहीं डकेट भी पवेलियन की ओर वापस जाने लगे. हालांकि, सीमा रेखा पर पहुंचने से ठीक पहले डकेट को इंतजार करने के लिए कहा गया, क्योंकि टीवी अंपायर को फैसला लेना था कि वह कैच सही था या नहीं.

रिप्ले में पता चला कि मिचेल स्टार्क का कैच लेने के बाद जमीन से संपर्क हो गया और गेंद भी जमीन को छूती हुई नजर आई. इस तरह मैदानी अंपायर के आउट करार देने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. ये फैसला देख कप्तान पैट कमिंस भी हैरान रहे. इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


MCC ने दी सफाई

मिचेल स्टार्क के इस विवादित कैच पर एमसीसी ने सफाई दी है. एमसीसी के 33.3 नियम के अनुसार, ‘कैच तभी पूरा होता है, जब गति और गेंद पर फील्डर का पूरा कंट्रोल हो. गेंद मैदान को टच न करें, लेकिन स्टार्क के कैच में ये साफ नजर आ रहा है कि उनका खुद पर कंट्रोल नहीं था. गेंद भी मैदान पर टच हुई और स्टार्क उस समय भी स्लाइड कर रहे थे.’

इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रनों की जरूरत

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 416 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 279 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए. अब टीम दूसरी पारी खेल रही है. इंग्लैंड को यह टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 257 रनों की जरूरत है. लेकिन उसके पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए इंग्लैंड को ऑल आउट करना होगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था. इस तरह कंगारू टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच को जीतकर पैट कमिंस की टीम 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. जबकि मेदबान इंग्लैंड सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

Also Read: Ashes 2023: रोमांचक हुआ लॉड्स टेस्ट, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 257 रन तो ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट की दरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें