profilePicture

Moeen Ali Fined: एशेज के बीच मोईन अली को लगा बड़ा झटका, जानिए क्यों ICC ने लगाया जुर्माना

Moeen Ali: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एशेज टेस्ट के दूसरे दिन मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 के तहत दोषी पाए जाने के बाद मोईन अली के नाम 1 डिमेरिट प्वॉइंट्स भी जोड़ा गया है.

By Sanjeet Kumar | June 18, 2023 5:54 PM
an image

Ashes 2023, Moeen Ali Fined: एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज टेस्ट का तीसरा दिन है. इस बीच आईसीसी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. इसके बाद आईसीसी ने मोईन अली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है. अली पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का आरोप है. यह खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार पर लागू होता है. आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 के तहत दोषी पाए जाने के बाद मोईन अली के नाम 1 डिमेरिट प्वॉइंट्स भी जोड़ा गया है. बता दें कि पिछले 2 सालों में मोइन अली को पहली बार दोषी पाया गया है.

मोईन अली पर क्यों लगा जुर्माना?

दरअसल, यह वाक्या एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर के दौरान हुआ मोईन अली फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर अपने गेंदबाजी वाले हाथ पर ड्राईंग एजेंट लगाते नजर आए. जिसके बाद आईसीसी ने मोईन अली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का दोषी पाया. बहरहाल, मोईन अली ने आईसीसी के सजा को स्वीकार कर लिया है, तो अब औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.


पहले टेस्ट मैच में अब तक क्या-क्या हुआ?

वहीं, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट (नाबाद 118) ने शतकीय पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो (78) और जैक क्राउली (61) ने शानदार अर्धशतकीया पारी खेली. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑल आउट होने तक पहली पारी में 386 रन बनाए. इस दौरान उस्मान ख्वाजा शतक जड़ा. उन्होंने 141 रनों की शानदार पारी खेली. एलेक्स कैरी और ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाए. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट लिए. मोईन अली को भी 2 विकेट मिले.

Also Read: Virat Kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई

Next Article

Exit mobile version