Ashes 2023: पैट कमिंस ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द एशेज’, चारों खाने चित्त हुए इंग्लिश बल्लेबाज, देखें VIDEO
England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ऐसी गेंद डाली, जिसका इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप के पास कोई जवाब ही नहीं था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Ashes 2023, Pat Cummins Yorker Video: एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ऑलआउट होने तक 273 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य मिला है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक ऐसी गेंद फेंक दी, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज चारो खाने चित्त हो गए. इस खतरनाक गेंद को इस साल के एशेज की अब तक का सबसे घातक बॉल कहा जा रहा है.
पैट कमिंस के यार्कर पर क्लीन बोल्ड हुए ओली पोप
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी का 17वां ओवर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर ओली पोप स्ट्राइक पर थे. पैट कमिंस ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यार्कर डाला. ये एक इनस्विंग यार्कर थी. इस गेंद कि स्पीड इतनी तेज थी कि जब तक ओली पोप का बल्ला नीचे आ पाता, गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया था. बोल्ड होने के बाद ओली पोप का रिएक्शन देखने लायक था. इस विकेट कि गिरने से पूरी ऑस्ट्रेलियाई खेमें में जबरदस्त खुशी का माहौल देखा गया. सोशल मीडिया पर तो इस गेंद को इस साल के एशेज की सबसे बेहतरीन गेंद कहा जा रहा है. आउट होने से पहले ओली पोप ने 16 गेंद पर 14 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल रहे.
The perfect yorker 😍
Pat Cummins at his sizzling best ♨#SonySportsNetwork #TheAshes #ENGvAUS #RivalsForever pic.twitter.com/E6EIHQBI2u
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 281 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393/8 पर अपनी पारी को घोषित कर दी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के पास मौका था कि वो बड़ा स्कोर कर इंग्लैंड पर दबाव बनाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उल्टे इंग्लैंड को ही बढ़त मिल गई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और पैट कमिंस ने 4-4 शिकार किए. जबकि बोलेंड और हैजलवुड ने 1-1 विकेट झटके.