क्रिस वोक्स (50 रन पर 4 विकेट) और मोईन अली (76 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर पांच मैचों की एशेज श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. यह मुकाबला इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. उन्हें जीत के साथ इंग्लैंड टीम ने विदाई दी है. अपने आखिरी मुकाबले में स्टुआर्ट ब्रॉड ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है. दरअसल, ब्रॉड अपने करियर के आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था. वहीं गेंदबाजी के दौरान अपने आखिरी गेंद पर उन्होंने विकेट भी लिया. वह आखिरी मुकाबले में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बैटिंग में आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज के पांचवे और अपने इंटरनेशनल करियर के आखिरी मुकाबले में मैच के चौथे दिन बैटिंग करने उतरे. बतौर बल्लेबाज उन्होंने अपने करियर का शानदार अंत किया. उन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. ब्रॉड ने यह छक्का ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर जड़ा. स्टार्क ने ब्रॉड को शार्टपिच बाल दी. जिसपर ब्रॉड ने पूरी तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ. इस संपर्क से गेंद सीथा लेग साइड में बाउंड्री के पार जाकर गिरी. ब्रॉड के इस छक्के पर पूरी इंग्लैंड टीम और उनका पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आया.
His final ball faced in Test Cricket? 🤔
A MASSIVE six! ❤️@StuartBroad8 🙌 pic.twitter.com/jHg99Q2nAi
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023
इंटरनेशनल क्रिकेट की आखिरी गेंद पर लिया विकेट
167 टेस्ट मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने वाले ब्रॉड का रिटायरमेंट बॉलिंग में भी काफी यादगार रहा. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट किया. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलेक्सकैरी विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. ब्रॉड के इस विकेट से ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया.
A fairytale ending for a legend of the game.
Broady, thank you ❤️ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/RUC5vdKj7p
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले जब मैच के चौथ दिन स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ बल्लेबाजी के लिए आए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा इंग्लैंड टीम और स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर ब्रॉड का अभिवादन किया. ब्रॉड यह खास देख काफी भावुक भी नजर आए. ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उनकी और जेम्स एंडरसन की जोड़ी क्रिकेट जगत की सबसे खतरनाक फास्ट बॉलिंग की जोड़ी मानी जाती है.
शानदार रहा ब्रॉड का करियर
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 845* विकेट लिए हैं. 17 साल लंबे करियर में ब्रॉड ने अनेक उपलब्धियां और कीर्तिमान अपने नाम किए. ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. हालांकि, ब्रॉड का करियर एक समय खतरे में पड़ गया था, जब युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में 6 छक्के जड़े. युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान 17वें ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे. ब्रॉड टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
Also Read: IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड