Stuart Broad last ball six of his career: एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और आखिरी मुकाबला जारी है. यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का आखिरी टेस्ट मैच है. ब्रॉड ने शनिवार को ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा था कि यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा. वहीं उनके आखिरी मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्रॉड अपने इंटरनेशनल करियर में बतौर बल्लेबाज आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
मिचेल स्टार्क की गेंद पर जड़ा ब्रॉड ने छक्का
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज के पांचवे और अपने इंटरनेशनल करियर के आखिरी मुकाबले में मैच के चौथे दिन बैटिंग करने उतरे. बतौर बल्लेबाज उन्होंने अपने करियर का शानदार अंत किया. उन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. ब्रॉड ने यह छक्का ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर जड़ा. स्टार्क ने ब्रॉड को शार्टपिच बाल दी. जिसपर ब्रॉड ने पूरी तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ. इस संपर्क से गेंद सीथा लेग साइड में बाउंड्री के पार जाकर गिरी. ब्रॉड के इस छक्के पर पूरी इंग्लैंड टीम और उनका पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आया. सोशल मीडिया पर भी ब्रॉड के इस छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Stuart Broad's final ball in Test cricket he faces is a six!pic.twitter.com/WWHz1Fb1Ai
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 30, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले जब मैच के चौथ दिन स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ बल्लेबाजी के लिए आए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा इंग्लैंड टीम और स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर ब्रॉड का अभिवादन किया. ब्रॉड यह खास देख काफी भावुक भी नजर आए. ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उनकी और जेम्स एंडरसन की जोड़ी क्रिकेट जगत की सबसे खतरनाक फास्ट बॉलिंग की जोड़ी मानी जाती है.
An emotional moment for Stuart Broad! Walking out for the last time in Test cricket, a richly deserved Guard Of Honour.
Birthday boy Anderson stays aside and lets Broad enjoy his farewell. pic.twitter.com/puCvDBaqG5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 30, 2023
शानदार रहा ब्रॉड का करियर
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 845* विकेट लिए हैं. 17 साल लंबे करियर में ब्रॉड ने अनेक उपलब्धियां और कीर्तिमान अपने नाम किए. ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है.
Stuart Broad – for everything, thank you ❤️#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/TvIFz3VAPV
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023
टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. हालांकि, ब्रॉड का करियर एक समय खतरे में पड़ गया था, जब युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में 6 छक्के जड़े. युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान 17वें ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे. ब्रॉड टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
एशेज में झटक चुके हैं 150+ विकेट
ब्रॉड एशेज में बतौर इंग्लिश गेंदबाज बादशाहत हासिल कर चुके हैं. वह इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं, जिसने एशेज सीरीज में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने अब तक 40 मैचों में 151 विकेट अपनी खाते में जोड़े हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बाथम को पछाड़ा, जिन्होंने 148 शिकार किए.
Also Read: IND vs WI: विराट कोहली ने बिना खेले जीता फैंस का दिल, नन्ही बच्ची की विश की पूरी, Video Viral