Ashes 2023: अंपायर ने चोटिल ओली पोप को फिल्डिंग के लिए मैदान पर बुलाया, इंग्लैंड के खिलाड़ी नाराज
लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट चल रहा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप टेस्ट के पहले ही दिन चोटिल हो गये. इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें फिल्डिंग के लिए बुलाया. अंपायर के इस फैसले से इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरान दिखे और ड्रेसिंग रूम में नाराजगी जाहिर की गयी.
लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान मेजबान इंग्लैंड के खिलाड़ी उस समय हैरान रह गये, जब फिल्ड अंपायर ने घायल ओली पोप को फिल्डिंग करने के लिए कहा. पोप के मैच के पहले ही दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे पर चोट लग गयी थी. इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि कुछ उपचार के बाद उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और 63 गेंद पर 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 325 रन
इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 416 रन के जवाब में 325 रन बनाये. तीसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिये थे. तीसरे दिन उन्होंने 221 की बढ़त हासिल की थी जो चौथे दिन 300 के पार पहुंच गयी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी जब शुरू हुई तो मैदानी अंपायर माराइस इरास्मस ने कहा कि पोप को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण करना होगा, तभी वह दूसरी पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर पायेंगे.
Also Read: Ashes Test 2023: नाथन लियोन चोट के कारण गये मैदान से बाहर, स्टीव स्मिथ ने हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट
ड्रेसिंग रूम में नाराजगी
अंपायर के इस बात से इंग्लिश ड्रेसिंग रूम नाराज दिखा. इंग्लैंड के स्पिन-गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने अंग्रेजी मीडिया से कहा, ‘उन्हें दर्द है लेकिन उन्हें कल फिर से बल्लेबाजी करने के लिए ठीक होना चाहिए. हम इस सब से थोड़ा हतप्रभ हैं. हमने अभी तक अधिकारियों के साथ यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें क्यों कहा गया था कि उन्हें वहां वापस आना होगा और क्षेत्ररक्षण करना होगा.’
कंधे पर बर्फ रखकर मैदान से बाहर गये ओली पोप
पटेल ने कहा, ‘यह काफी कठिन स्थिति होती है जब आपका कंधा लगभग घायल हो जाता है और आपको बताया जाता है कि यह एक बाहरी (चोट) है. क्या यह अभी भी बाहरी है, हम नहीं जानते? उसे वहां वापस जाना पड़ा. वह अपनी टीम के लिए इतना प्रतिबद्ध है कि वह हमेशा क्षेत्ररक्षण के दौरान डाइव लगाने से नहीं चूकता है. वह अपने कंधे पर बर्फ रखकर मैदान से वापस चला गया है.’