इंग्लैंड शनिवार को एक और हार की ओर बढ़ रहा है. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन सिमट गयी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी खेलते हुए तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक 282 रन की बढ़त बना ली. खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिया है. मार्कस हैरिस और माइकल नेसेर क्रीज पर जमें हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबात डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा है. वॉर्नर 13 रन बनाकर आउट हो गये. हैरिस 21 रन और नेसेर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड केवल 236 रन ही बना सकी. दो दिनों का खेल अब भी बाकी है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और मलान ने बड़ी पारियां खेली.
लेकिन डिनर ब्रेक के बाद दोनों खिलाड़ियों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया गया. रूट ने 62 और मलान को 80 रन बनाए. स्टैंड-इन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ फॉलो-ऑन को लागू कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों को आराम देने के लिए चुना और दो दिन शेष होने पर सलामी बल्लेबाजों को लक्ष्य बड़ा करने के लिए क्रीज पर भेजा.
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर का विकेट 41 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया. मार्कस हैरिस के साथ बेहतरीन शुरूआत करने के बाद वॉर्नर का आउट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था. वॉर्नर ने पहली पारी में 95 रन बनाये थे. नाइटवॉचमैन माइकल नेसर दो रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. मिशेल स्टार्क की खतरनाक गति और नाथन लियोन की खतरनाक स्पिन ने इंग्लैंड को नुकसान पहुंचाया.
ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट में इंग्लैंड नौ विकेट से हार गया था र अगर वे एडिलेड में 2-0 से पिछड़ते हैं तो इंग्लैंड को बाकी बचे सभी तीन मैच जीतने होंगे. एक कैलेंडर वर्ष में 1,600 टेस्ट रन बनाकर स्टीव स्मिथ ऐसा करने वाले इतिहास में चौथे खिलाड़ी बन गये हैं. वे सचिन तेंदुलकर के ग्रुप में शामिल हो गये हैं.