9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 9 विकेट से रौंदा, जो रूट और डेविड मलान भी नहीं टाल पाये हार

Australia beat England first Test ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर इंग्लैंड को पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 297 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 20 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Australia vs England, 1st Test ट्रैविस हेड (Travis Head) की तूफानी शतकीय पारी और डेविड वॉर्नर व मार्नस लाबुस्चगने की अर्धशतकीय पारी के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना लिया. पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर इंग्लैंड को पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 297 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 20 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 9 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एलेक्स केरी 9 रन बनाकर आउट हुए. ओली रॉबिन्सन ने केरी को अपना शिकार बनाया.

Also Read: Australia vs England: ट्रैविस हेड ने जमाया सबसे तेज शतक, एशेज के 139 साल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रैविस हेड की बड़ी भूमिका रही. हेड ने एशेज इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जमाया. हेड ने केवल 84 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. उन्होंने 148 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 152 रन बनाये.

जबकि डेविड वॉर्नर ने 176 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 94, जबकि मार्नस लाबुस्चगने ने 117 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाये.

बेकार गयी जो रूट और मलान की अर्धशतकीय पारी

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. हालांकि दोनों इंग्लैंड की हार को नहीं टाल पाये. जो रूट ने 165 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके जमाये. जबकि डेविड मलान ने 195 गेंदों में 10 चौकों की मदद से कुल 82 रन बनाये. मलान और रूट का छोड़कर इंग्लैंड के कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाये.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चटकाये सबसे अधिक रन

ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज पैट कमिंस की भी बड़ी भूमिका रही. कमिंस ने पहली पारी में 13.1 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाये, जबकि दूसरी पारी में 20 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिये. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाये. उन्होंने 34 ओवर में 91 रन लुटाये. दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन ने दो, जबकि स्टार्क और हेजलवुड ने एक-एक विकेट चटकाये. पहली पारी में स्टार्क और हेजलवुड ने दो-दो विकेट चटकाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें