इंग्लैंड ने रविवार को सिडनी में चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से सीरीज की बढ़त बनाने से रोक दिया है. इंग्लैंड का आखिरी विकेट अंत तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गिरा नहीं पाए. और इस अंतिम जोड़ी ने एक इतिहास रच दिया है. आखिरी साझेदारी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बीच हुई. यह अब तक के टेस्ट क्रिकेट में आखिरी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी है.
11वें नंबर के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ने लेग स्पिनर स्टीव स्मिथ का अंतिम ओवर सुरक्षित रूप से खेला और इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 270 रन बनाए. टेस्ट आखिरी ओवर में काफी रोमांचक मोड़ पर था. ऑस्ट्रेलिया को जहां जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी, वहीं इंग्लैंड को केवल एक विकेट सुरक्षित रखना था. और इंग्लैंड मैच ड्रॉ कराने में सफर रहा.
Also Read: Ashes: उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड एक बार फिर मुश्किल में
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेट निकालने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. अंतिम ओवर लेकर स्पिनर स्टीव स्मिथ आए थे. उन्होंने आठ क्षेत्ररक्षकों को बल्लेबाज के चारों ओर लगा रखा था और वे पूरे ओवर एक विकेट निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके. क्योंकि एंडरसन ने स्मिथ की स्पिन को अच्छे से खेला और मैच को ड्रॉ पर रोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया एक रोमांचक जीत का दावा करने के लिए तैयार दिख रहा था जब उन्होंने स्मिथ की गेंदबाजी में साथ नौवां विकेट चटका दिया. नौवें विकेट के रूप में जैक लीच को डेविड वार्नर ने 26 रन पर स्लिप में पकड़ा था. लेकिन एंडरसन और साथी अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शेष दो ओवर खेले और 12 दिनों के भीतर एशेज श्रृंखला 3-0 से हारने के बाद चौथा मैच ड्रॉ करवा दिया.
Also Read: बेन स्टोक्स ही इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में ले सकते हैं जो रूट की जगह, रिकी पोंटिंग का दावा
बेन स्टोक्स ने 60 रनों की फाइटिंग पारी खेली और मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो के शतक और दूसरी पारी में 41 रनों पारी ने भी इंग्लैंड को काफी मनोबल दिया. इस ड्रॉ का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पास अब होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में 5-0 से क्लीन स्वीप करने का मौका गंवा दिया है.