Australia vs England Ashes: चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका, मुख्य कोच कोरोना पॉजिटिव
Australia vs England Ashes क्रिस सिल्वरवुड होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन चौथे टेस्ट में कोच के बिना ही इंग्लैंड की टीम को मैदान पर उतरना होगा.
एशेज टेस्ट (The Ashes) गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को चौथे टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है. मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं, जिसके बाद उन्हें कोरेंटिन में भेज दिया गया है.
हालांकि राहत की बात है कि क्रिस सिल्वरवुड होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन चौथे टेस्ट में कोच के बिना ही इंग्लैंड की टीम को मैदान पर उतरना होगा.
Also Read: एशेज के लिए खतरा बनता जा रहा है कोरोना, अब ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज हुआ कोविड पॉजिटिव
सिल्वरवुड बुधवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ही दल से बाहर हो गये थे. उनके परिवार के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें पृथकवास में रहना पड़ रहा था.
स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बताया, सिल्वरवुड अपने परिवार के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 30 दिसंबर से मेलबर्न में पृथकवास पर हैं. वह आठ जनवरी तक पृथकवास में रहेंगे.
ईसीबी ने कहा कि सिल्वरवुड में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उनका पूर्ण टीकाकरण हो गया है. उन्होंने बताया, उम्मीद है कि होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें एशेज टेस्ट से पहले सिल्वरवुड की इंग्लैंड के दल में वापसी हो जायेगी.
एशेज शृंखला के शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार के बाद सिल्वरवुड को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ पूर्व दिग्गजों ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. इंग्लैंड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि एडम होलियोक चौथे टेस्ट से पहले कोचिंग दल में शामिल नहीं होंगे.
उनके एक निकट संपर्क को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. आगामी मैच में टीम के सहायक कोच ग्राहम थोर्प टीम का मार्गदर्शन करेंगे. टीम के एक नेट गेंदबाज को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रविवार को उनका अभ्यास सत्र भी रद्द कर दिया गया था.