20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes: इंग्लैंड के जोस बटलर ने स्टंप के पीछे पकड़ा बेहतरीन कैच, वीडियो में देखें शानदार क्रिकेट

पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. गाबा में खेले गये पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था. इस मैच का परिणाम चौथे ही दिन सामने आ गया था. जबकि बारिश की वजह से कई बार खेल बाधित भी हुआ था.

एडिलेड में दूसरे एशेज टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही और उसने इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट जल्दी गंवा दिया. अनुभवी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी छाप जल्दी ही छोड़ी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को पहले दिन अपने चौथे ओवर में आउट कर दिया. विकेटकीपर जोस बटलर ने ऐ बेहतरीन कैच पकड़ा.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक छोटी गेंद फेंकी और हैरिस ने गेंद को फाइन लेग क्षेत्र में मारा लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने असाधारण प्रयास किया. उनका प्रयास सफल रहा और उन्होंने हैरिस का कैच लपक लिया. जोस बटलर ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और स्टंप के पीछे एक हाथ से शानदार कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: विराट कोहली के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गिनाये 3 कारण

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी मैदान में बटलर के शानदार कैच का एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो को काफी कम समय में काफी लोगों ने लाइक और शेयर किया. वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ब्रॉड अपने सीनियर साथी जेम्स एंडरसन के साथ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की ओर से वापसी कर रहे हैं.

इंग्लैंड ने अपने दोनों वरिष्ठ तेज गेंदबाजों को एडिलेड के डे-नाइट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अपने नए नियुक्त टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के बिना खेल रहा है. ऑलराउंडर कमिंस को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है. कमिंस एक ऐसे व्यक्ति के निकट संपर्क में आये थे जिसे कोरोनावायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: इंग्लैंड क्रिकेट में नया बवाल, भारतीय फैंस का मजाक उड़ाने को लेकर मॉर्गन और बटलर को सस्पेंड करने की मांग

जैव-सुरक्षा नियमों के तहत, 28 वर्षीय कमिंस को अब सात दिनों के लिए खुद को अलग रखना होगा. तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कप्तान कमिंस की जगह ली है. स्टीव स्मिथ कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे हैं और यह पहली बार है जब वह दक्षिण अफ्रीका में 2018 की गेंद से छेड़छाड़ कांड के बाद से किसी भी प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें