Ashes Series: जॉनी बेयरस्टो का शानदार शतक, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की उम्मीदें बरकरार
इंग्लैंड ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और जाक क्रॉली, कप्तान जो रूट और डेविड मालन को लंच से पहले 36 पर खो दिया. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड की वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
सिडनी : जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए श्रृंखला का पहला शतक बनाया. बेयरस्टो के इस शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट में यहां तीसरे दिन खेल में वापसी की. एक खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 258 रन बनाने में सफल रही. बेयरस्टो 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब भी दो दिन का खेल बाकी है.
इंग्लैंड पहली पार में ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी. लंच तक चार बल्लेबाज केवल 36 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये थे. 32 वर्षीय जॉनी बेयरस्टो ने पांचवें विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 128 रन की साझेदारी की. बेन स्टोक्स 66 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच उन्हें एक जीवनदान भी मिला.
Also Read: डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी ने की बल्लेबाजी, एशेज सीरीज के बीच इस छोटी बच्ची की बैटिंग का वीडियो वायरल
जॉनी बेयरस्टो को आज कुछ चोटों का भी सामना करना पड़ा. पैट कमिंस की एक गेंद से उनके अंगूठे में दर्दनाक झटका लगा. लेकिन स्टंप्स से कुछ मिनट पहले उन्होंने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
बेन स्टोक्स को 16 रन पर किस्मत का बड़ा साथ मिला. कैमरून ग्रीन की एक गेंद उनके स्टंप में जा लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरने के कारण उन्हें नॉटआउट दिया गया. उन्होंन चाय से ठीक पहले डीआरएस का इस्तेमाल कर अपना विकेट बचा लिया. उन्होंने 91 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. पहले ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
Also Read: एशेज टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने 4 साल बाद दुहराया अपना रिकॉर्ड, आज ही दिन इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था शतक
मिंस ने मैच का अपना पहला विकेट जोस बटलर को डक पर आउट कर लिया. वहीं, डीआरएस के बाद उनका दूसरा विकेट मार्क वुड के रूप में मिला. जिनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद ल्योन के हाथों में गयी थी. वुड ने 39 रन की अपनी पारी में तीन छक्के लगाए. बेयरस्टो चौथे दिन जैक लीच के साथ फिर से खेलेंगे, जो नाबाद चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.