11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes Test 2023: नाथन लियोन चोट के कारण गये मैदान से बाहर, स्टीव स्मिथ ने हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन चोटिल हो गये हैं. उन्हें ज्यादा चोट लगी है और संभव है कि वह एशेज के आगे के मुकाबले न खेल पाएं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने लियोन की चोट को गंभीर बताया और कहा कि टॉड मर्फी तीसरे टेस्ट में उनकी जगह ले सकते हैं.

दूसरे एशेज टेस्ट (Ashes Test) के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) चोटिल हो गये हैं. उनके आगे खेलने पर संदेह है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नाथन लियोन की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी चोट अच्छी नहीं लग रही है. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पारी के 37वें ओवर में लियोन को चोट लगी और वह एक स्पैल पूरा करने के तुरंत बाद फिजियो के साथ लंगड़ाते हुए देखे गये. बाउंड्री की ओर एक गेंद का पीछा करते हुए लियोन चोटिल हुए.

टॉड मर्फी होंगे टीम में शामिल

नाथन लियोन को चोट के बाद तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. स्टंप के बाद मीडिया से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘यह बाकी गेम के लिए आदर्श नहीं लगता है. मुझे यकीन नहीं है कि वह वास्तव में कैसा है, लेकिन अगर वह अच्छा नहीं है, तो यह स्पष्ट रूप से हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है.’ स्मिथ ने यह भी संकेत दिया कि यदि लियोन को शेष टेस्ट से बाहर कर दिया जाता है तो टॉड मर्फी को हेडिंग्ले में अगले सप्ताह होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्रतिस्थापन के रूप में लाया जा सकता है.

Also Read: Steve Smith ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, टेस्ट में पूरे किए 9000 रन, द्रविड़ और पोंटिंग को छोड़ा पीछे
लियोन की दाहिनी पिंडली में लगी है चोट

स्मिथ ने कहा, ‘टॉड नेट्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. और जब भी उसे मौका मिला उसने भारत में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. अगर वह आयेंगे तो मुझे विश्वास होगा कि वह हमारे लिए शानदार काम करेंगे.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को अपडेट किया था कि अंतिम सत्र के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय लियोन की दाहिनी पिंडली में चोट लग गयी थी. दूसरे दिन के खेल के बाद लियोन की चोट का मूल्यांकन किया जाना था.

इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

लियोन लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले छठे खिलाड़ी और पहले गेंदबाज बन गये हैं. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में लियोन का बड़ा योगदान था. उन्होंने आठ विकेट चटकाये थे. दूसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी जारी है. उन्होंने दूसरे दिन के अंत तक 278/4 का स्कोर बना लिया था. हैरी ब्रूक (45*) और कप्तान बेन स्टोक्स (17*) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 416 रनों पर ढेर हो गयी. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ (110), ट्रैविस हेड (73 गेंदों में 77) और डेविड वार्नर (88 गेंदों में 66) ने बेहतरीन पारियां खेलीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें