Ashes Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रूक ने बनाया बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड

तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट चौथे ही दिन परिणाम के साथ समाप्त हुआ. 251 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया. हैरी ब्रूक मैच के हीरो रहे.

By AmleshNandan Sinha | July 9, 2023 9:04 PM
an image

इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. तीन विकेट से यह मुकाबला जीतकर इंग्लैंड अब भी सीरीज में बना हुआ है. इंग्लैंड को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 251 का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के तीसरे दिन 27 रन बना लिये थे, लेकिन चौथे दिन लगातार विकेट गिरे और इस लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड ने अपने सात विकेट गंवा दिये. ऑस्ट्रेलिया अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 263 रन

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मिशेल मार्श के शतक के दम पर 263 रन बनाये. हालांकि ऑस्ट्रेलिया पूरा एक दिन भी नहीं खेल पायी. मार्श के बाद ट्रेविस हेड ने 39 रनों का योगदान किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया एक समय 85-4 पर संघर्ष कर रहा था तब हेड ने मार्श के साथ 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका मार्श के रूप में 240 के स्कोर पर लगा. इसके बाद टीम लड़खड़ा गयी.

Also Read: Ashes 2023: तीसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल
मार्क वुड ने झटके पांच विकेट

इंग्लैंड की ओर से पहले दिन मार्क वुड गेंदबाजी में सबसे असरदार साबित हुए. उन्होंने केवल 34 रन देकर पांच विकेट चटकाये. क्रिस वॉक्स ने भी तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही. टीम पहली पारी में 237 रन ही बना सकी. कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाये. इसके बाद केवल मोईन अली और मार्क वुड ही 20 का आंकड़ा पार कर पाये.

चौथे दिन ही जीता इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी तीसरे दिन 224 पर सिमट गयी और इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य मिला. उस्मान ख्वाजा ने 43 रन और ट्रेविस हेड ने 77 रनों की पारी खेली. पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाये. क्रिस वॉक्स और ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट चटकाये. जवाब में इंग्लैंड को पहला झटका 42 के स्कोर पर लगा. जैक क्राउली ने 44 रन और हैरी ब्रुक ने 75 रन बनाये. क्रिस वॉक्स ने विजयी चौका लगाया.

Exit mobile version